- Advertisement -
गोद लिए सीएससी पर भाजपा नेता रामचंद्र मिश्रा रैन बसेरे के निर्माण का किया शुभारंभ।
*खुशखबरीखुशखबरी गोद लिए सीएससी पर भाजपा नेता रामचंद्र मिश्रा रैन बसेरे के निर्माण का शुभारंभ करते हुए_
सेवा ही संगठन के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के निर्देश पर, उत्तर प्रदेश के समस्त सांसद/विधायक वरिष्ठ, पदाधिकारी को एक अस्पताल गोद लेने का निर्देश हुआ था उसी के तहत भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री रामचंद्र मिश्र जी ने कुड़वार सीएचसी को गोद लिया दिनांक 16/06/2021 को मौके का मुआयना किया, चिकित्सा अधीक्षक डा०अनवर खां ने श्री मिश्र जी को जो जो समस्याओं को अवगत कराया उसमें मुख्य रूप से रैन बसेरा तथा शौचालय की मांग की। श्री मिश्र जी ने दूसरे ही दिन रैन बसेरा व शौचालय का निर्माण कार्य शुरू करा दिया। विदित हो कि श्री मिश्र जी ने इसके पहले भी प्राइमरी विद्यालय को भी गोद लिए थे जो की पहला माडल विद्यालय के लिऐ आज पूरे उत्तर प्रदेश में चर्चा का विषय है। क्षेत्र की जनता को प्रसन्नता है श्री मिश्र जी ने इस अस्पताल को गोद लिए हैं। इसका भी कायाकल्प हो जाएगा. जिले का पहला अस्पताल है जहां गोद लेने वाले में श्री मिश्र जी ने कार्य प्रारम्भ करा दिया शेष जगह अभी शुरू भी नहीं हुआ। इससे कुड़वार ब्लाक में आने वाले सभी गांव में खुशी की लहर दौड़ गईं हैं।
बकरियों के झुंड से टकराकर पलटी कार,तीन घायल।
- Advertisement -
त्याग और बलिदान की परंपरा के वाहक हैं राहुल गाँधी-वरुण मिश्र
- Advertisement -
सुल्तानपुर की शान बना 100 फिट का ऊंचा तिरंगा
सांसद मेनका गांधी ने किसानों की शिकायत पर की वार्ता,अब गेहूं क्रय केन्द्र 19 जून से 22 जून तक होंगे संचालित।
#चिकित्सकों के उत्पीड़न के विरोध में #आइएमए ने सौंपा #ज्ञापन ।#सुल्तानपुर।