- Advertisement -

पुलिस डायरी से,जनपद में हुई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।

0 384

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

थाना-लम्भुआ
थाना लम्भुआ पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 189/2021 धारा 363/354भा0द0वि व 7/8 पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त शिवम यादव पुत्र पन्नेलाल यादव नि0 ग्राम भदैया थाना लम्भुआ सुलतानपुर को भदैया हाईवे पुल के पास से गिरफ्तार किया गया ।

- Advertisement -

थाना-को0देहात
थाना को0 देहात पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 257/2021 धारा 3/5ए/8 उ0प्र0गोवध निवारण अधि0 से सम्बन्धित अभियुक्ता टुल्ला पत्नी सतनू उर्फ आलम नि0- बजूपुर हडई थाना- को0देहात थाना को0देहात जनपद- सुलतानपुर को 70 कि0ग्रा0 गोमांस मय 4 अदद छूरा व 1 अदद लकड़ी का ठीहा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।

थाना- मोतिगरपुर
थाना मोतिगरपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 132/21 धारा- 332/333/353/323/504 भा0द0वि0 व 3(i)द/ध एससी/एसटी एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त जगदीश यादव पुत्र रामचेत उर्फ करिया, नि0- लामाबंकटा, थाना- मोतिगरपुर, जनपद- सुलतानपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-धम्मौर से 05, थाना-लम्भुआ से 03, थाना-को0देहात से 01, थाना-बल्दीराय से 09, थाना-गोसाईगंज से 09,थाना- चाँदा से 08, थाना अखण्डनगर से 01, थाना करौंदीकला से 01, थाना कूरेभार से 01, थाना दोस्तपुर से 01, थाना कादीपुर से 04, थाना हलियापुर से 04, थाना कुड़वार से 04, थाना बंधुवाकला से 02 कुल 53 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।


पांच बच्चों की मां #प्रेमीसंग मिल कर पति की #हत्या का #सनसनीखेज मामले का हुआ #खुलासा,देखे खबर

- Advertisement -



थाना धनपतगंज
दिनांक-01/06/2021
समय- रात्रि लगभग 11:35 बजे
घटनास्थल- बलराजपुर

कृत कार्यवाही– पीआरवी 4451 अपने निर्धारित पॉइंट पर भ्रमणशील थी कि तभी एक पिकअप पीआरवी को देखकर स्पीड तेज करके भागने लगा । पीआरबी स्टाफ को गाड़ी वाला व गाड़ी संदिग्ध लगने पर तत्काल गाड़ी का पीछा शुरू किया गया । लगभग 1 किलोमीटर पीछा करने के पश्चात गाड़ी को घेर कर रोक लिया गया । पुलिस को देखते ही गाड़ी का चालक तत्काल फरार हो गया । पीआरवी द्वारा कंट्रोल रूम को सूचित किया गया व थाने की पुलिस बल को बुलाकर गाय से भरा पिकअप सुपुर्द किया गया। जिस सम्बन्ध में थाना धनपतगंज पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई ।
प्रभारी निरीक्षक यूपी 112 जनपद सुल्तानपुर
पीआरबी स्टाफ
कमांडर कां0 सूर्य प्रकाश
चालक जगदीश प्रसाद

जयमाल होने से पहले स्टेज पर जा रही दुल्हन ने पिस्तौल निकाल कर की फायरिंग, हुआ वीडियो वायरल।

हो रही भयंकर बारिस में भी कस्तूरबा स्कूल में पहुँची जांच टीम,लाखों के घोटाले का है मामला।

सरकारी अस्पताल में दवा जलाने की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में मचा हडकम्प।

Leave A Reply

Your email address will not be published.