- Advertisement -

पुलिस डायरी से,जनपद में हुई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।

0 316

जनपद-सुलतानपुर दिनांक-04.06.2021

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में अवैध मादक पदार्थो व वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

- Advertisement -

थाना- करौंदीकला

थाना करौंदीकला पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 46/21 धारा 147/148/149/307/452/506/302 भादवि व 27/30 आयुध अधि0 से संबंधित अभियुक्तगण 1.विजय बहादुर सिंह पुत्र भगौती प्रसाद सिंह, 2.रवि सिंह पुत्र विजय बहादुर सिंह, 3.पवन सिंह उर्फ शनि सिंह पुत्र विजय बहादुर सिह, 4.अरुण कुमार सिंह पुत्र राम अचल सिंह नि0गण ग्राम मेवपुर बरचौली थाना करौंदीकला जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।

थाना-लम्भुआ

थाना लम्भुआ पुलिस टीम द्वारा तलाश वांछित अभियुक्त के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर व0उ0नि0 श्री दयाशंकर मिश्रा, उ0नि0 रवीकान्त गुप्ता, का0 आमोद मिश्रा, का0 दीपक कुमार, का0 उम्मेद सिंह, का0 रंजीत कुमार, का0 कमला यादव की संयुक्त टीम के द्वारा अभियुक्तगण 1.झगडू हरिजन पुत्र चन्दन नि0 जफरापुर थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर 2. बृजमोहन निषाद पुत्र हरिद्वार निषाद नि0 बशौढी थाना गोसाईगंज सुलतानपुर 3.पारसनाथ पुत्र जोखूराम नि0 अरैला थाना आसपुर देवसरा जिला प्रतापगढ 4.जैसलाल पुत्र रामकिशोर नि0 सुलतानपुर थाना चांदा जनपद सुलतानपुर को 04 प्लास्टिक की पिपिया में 15-15 ली0 कुल 60 ली0 अवैध कच्ची शराब के साथ जीयनपुर मोड बहद ग्राम जीयनपुर के पास से गिरफ्तार किया गया जिनके विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 250/21, 251/21, 252/21, 253/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।

प्रेस-नोट संख्या-176

जनपद-सुलतानपुर दिनांक-04.06.2021

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में अवैध शस्त्र व वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

थाना- जयसिंहपुर
थाना जयसिंहपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 228/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में अभियुक्त अब्दुल वाहिद पुत्र मो0 कासिम निवासी फतेहपुर संगत थाना गोसाईगंज सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय सुल्तानपुर रवाना किया गया ।

थाना-को0देहात
थाना को0देहात पुलिस द्वारा म0अ0सं0- 257/21 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधि0 से सम्बन्धित शान्तनु उर्फ आलम पुत्र वाजिदपुर हरदोई, थाना- को0देहात, जनपद- सुलतानपुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय सुल्तानपुर रवाना किया गया ।

थाना-को0नगर
थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 573/2020, धारा- 2/3(1) उ0प्र0 गिरोह बंद समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम, थाना- कुड़वार सुल्तानपुर से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त – 1. रुस्तम खान पुत्र सोहराब खान 2. अनवर खान पुत्र सोहराब खान निवासीगण- कोटिया थाना कुड़वार, जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर मा0 न्याया0 भेजा गया ।

प्रेस-नोट संख्या-177

जनपद-सुलतानपुर दिनांक-04.06.2021

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

थाना- जयसिंहपुर

थाना जयसिंहपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 220/21 धारा 2/3(1) यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त महंत खरवार पुत्र लाखन खरवार निवासी टिपुरा, थाना बिछिया जनपद भोजपुर प्रांत बिहार को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया ।

थाना जयसिंहपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 224/ 21 धारा 376/ 504/ 506/ 452 आईपीसी तथा 3/4 पॉक्सो एक्ट से सम्बन्धित बाल अपचारी विक्रम पुत्र शिवराम जयसवाल निवासी सुमेरपुर थाना जयसिंहपुर जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।

थाना-को0नगर
थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 535/2021धारा 41/411 भ0द0वि0 बनाम – 1. रामफेर पाल उर्फ नन्हे पाल पुत्र स्व0 गंगादीन पाल नि0- हरिहर ईसापुर, 2.मोहसीन खान पुत्र यासीन खान नि0- उसरा बहादुरपुर थाना-को0नगर जनपद सुल्तानपुर को मुखबिर खास की सूचना पर पयागीपुर चौराहा से गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत करके माननीय न्यायालय सुल्तानपुर भेजा गया |

बरामदगी
एक अदद चोरी की मोटरसाईकिल सुपर स्पेलण्डर UP 44 AH 2995

गिरफ्तारी करने वाली टीम

  1. उ0नि0 श्री उपेंद्र प्रताप सिंह
    2.का0 प्रदीप कुमार सिंह

थाना-धनपतगंज
थाना धनपतगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0125/21 धारा 363 आईपीसी से संबंधित अभियुक्त अखिलेश मिश्रा पुत्र वंशराज निवासी राल्ही का पुरवा कोरो थाना धनपतगंज सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही

शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-धम्मौर से 04,थाना-बल्दीराय से 04,थाना-हलियापुर से 01,थाना-कादीपुर से 02,थाना-करौंदीकला से 01,थाना-बन्धुआकला से 03 कुल 15 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

चौकीदार की प्रेमिका ने गहना चुराने का लगाया आरोप तो प्रेमी चौकीदार ने रात में मिलने के बहाने बुला कर हँसिया से कर दी हत्या।

लाइनमैन हो कर सरकारी जमीन पर कर रहा है कब्जा,पावल जी यह शाम तक अपनी पोस्ट पर नही दिखना चाहिए, चर्चित जिलाधिकारी का हुआ वीडियो वायरल।

Leave A Reply

Your email address will not be published.