- Advertisement -

पुलिस डायरी से,जनपद में हुई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।

0 491

प्रेस-नोट संख्या-190

जनपद-सुलतानपुर दिनांक-15.06.2021

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में अवैध शस्त्र एवं वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

थाना दोस्तपुर
थाना दोस्तपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 114/2021 धारा 363/366/120-B भा0द0वि0 से सम्बन्धित एक नफर अभियुक्ता 01. फरीदा पत्नी मो0 अब्दुल्ला उर्फ मुन्ने निवासी कैंथावा थाना दोस्तपुर सुलतानपुर को ग्राम भरथुआ तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तारी पुलिस टीम
01.उ0नि0 श्री दीपनरायन यादव थाना दोस्तपुर सुलतानपुर
02.का0 सूरज सिंह थाना दोस्तपुर सुलतानपुर

  1. म0का0 मनोज कुन्द्रा थाना दोस्तपुर सुलतानपुर

थाना कादीपुर
थाना-कादीपुर पुलिस टीम द्वारा चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन व पुलिस से अभद्रता करने मार पीट करने के सबंध में मु0अ0सं0- 263/21 धारा-147/148/149/186/307/332/333/353/427/504 /188/269 भा0द0वि0 7 CL Act, 2/3 लोगों को संपत्ति क्षति नि0अधि0, 3 महामारी अधि0 51 आपदा प्रबंधन अधि0 से सम्बन्धित 01.ओमप्रकाश पुत्र पांचू 02. राकेश पुत्र झूरी नि0गण-मुस्तफाबाद सरैया, थाना-कादीपुर, जनपद-सुल्तानपुर को गिरफ्तार किया गया ।

थाना-बल्दीराय
थाना बल्दीराय पुलिस टीम द्वारा मु0अ0स0 215/21 धारा 392/411 भादवि से सम्बन्धित 03 नफर अभियुक्तगण (1) रिन्कू कुमार यादव पुत्र राजकुमार (2) दुर्गेश यादव पुत्र जगतपाल यादव नि0गण पूरे बिन्ध्या मजरे बहुरावा थाना बल्दीराय (3) पंकज कुमार पुत्र हरिराम प्रजापति निवासी तकयिवा मजरे बहुरावा थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर को लकेहटा पुल से नन्दरई की तरफ नहर पटरी वहदग्राम हैधना खुर्द के पास से गिरफ्तार कर तथा अभि0 रिन्कू कुमार यादव उपरोक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद होने पर मु0अ0सं0 216/21 धारा 3/25 आयुध अधि0 पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई ।

बरामगदी– 01 अदद मो0साइकिल UP 44 U 9922 (घटना में प्रयुक्त वाहन)

- Advertisement -

पुलिस टीम

  1. उ0नि0 सैयद नासिर उद्दीन थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
  2. उ0नि0 हरिश्चन्द्र थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
  3. हे0कां0 वीरेन्द्र सोनकर थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
  4. का0 हरिप्रसाद थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
  5. कां0 देवेन्द्र प्रताप थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर
  6. कां0 दीपक थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-बल्दीराय से 03, थाना कूरेभार से 06, थाना लम्भुआ से 09, थाना कादीपुर से 03, थाना हलियापुर से 03, थाना गोसाईगंज से 01 कुल 25 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

शादी में गुस्साए हाथी का शोशल मीडिया पर हुआ वीडियो वायरल।

एक महिला ने कर्मचारी की चप्पल से की धुनाई,#वीडियो #शोशलमीडिया पर हुआ #वायरल।

पीडब्ल्यूडी विभाग का सीडीओ अतुल वत्स ने किया औचक निरीक्षण,18 कर्मियों पर गिरी गाज।

Leave A Reply

Your email address will not be published.