- Advertisement -

प्रवासी श्रमिको की सूची सत्यापन पर एसडीएम सदर ने गांब में लगाई चौपाल।

0 277

सुल्तानपुर
एसडीएम सदर ने प्रवासी श्रमिको की सूची सत्यापन की गांब में लगाई चौपाल
👉 दूबेपुर ब्लॉक के कचनावा व बिकना गांव में हुआ सत्यापन कार्य
👉 कानूनगो धम्मौर जयनारायण सिंह व हल्का लेखपाल रहे मौजूद

कोरोना महामारी वर्ष 2020- 21 भांति इस वर्ष भी कोबिड19 की दूसरी लहर में बस ट्रेन व अन्य साधन से लॉकडाउन अवधि में आए हुए प्रवासी मजदूर श्रमिक व नाविको की सूची का सत्यापन करने एसडीएम सदर रामजीलाल कानूनगो धम्मौर जय नारायण सिंह हल्का लेखपाल रामसुमेर अरुण तिवारी दुबेपुर ब्लॉक के कचनावा गांव पहुंच कर आये हुए प्रवासी मजदूर नाविक से मिलकर उनका नाम पिता का नाम बैंक खाता उनकी शैक्षणिक योग्यताएं वह स्किल डेवलपमेंट के बारे में जानकारी ली उन्होंने बताया कि श्रमिको का सत्यापन होने के बाद प्रत्येक प्रवासी कामगर के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से ₹1000 भेजा जाएगा आए हुए प्रवासी मजदूरों की सूची का सत्यापन कार्य जल्द ही पूरा हो जाएगा, सूची सत्यापन के लिए जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारी लगे हुए है।

- Advertisement -

कोरोनो महामारी में अब जनपद में खाइये स्वादिष्ट हाईजेनिक लड्डू,युवा बैज्ञानिक की युवा सोच हुई साकार।

.तो मँगेतर ने रची थी हत्या की साजिश, सालभर बाद उठा पर्दा।

- Advertisement -

#सांसद #मेनकासंजयगांधी का चार दिवसीय संसदीय क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम 10 जून से,

दो शातिर मोटर साइकिल चोरो हुए गिरफ्तार,चार मोटर साइकिल बरामद।

Leave A Reply

Your email address will not be published.