- Advertisement -

भाजपा नेता को भावभीनी श्रद्धांजलि,हर आंख हुई नम

0 294

भाजपा नेता को भावभीनी श्रद्धांजलि,हर आंख हुई नम

सुल्तानपुर।भाजपा नेता पूर्व जिला मंत्री व सांसद विकास समिति सदस्य घनश्याम मिश्रा और भाजपा नेता कमलेश मिश्रा के निधन की खबर से क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई है।बल्दीराय ब्लाक के पूरे शुक्ल का पुरवा,मजरे पारा गनापुर गांव में पूर्व मंडल अध्यक्ष राजधर शुक्ल के आवास पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।श्रद्धांजलि सभा के माध्यम से दिवंगत आत्मा की चिरशांति के लिए प्रार्थना की गयी।उनके चित्र पर माल्यार्पण कर दो मिनट का मौन रखा।इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार सिंह,पूर्व मंत्री ओम प्रकाश पाण्डेय,भाजपा नेता रामचन्द्र मिश्रा,प्रदीप शुक्ला,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल,आचार्य सूर्यभान पाण्डेय,मंडल अध्यक्ष मुकेश अग्रहरि,प्रधान प्रतिनिधि राजू सोनी,सुनील सिंह,दिलीप सिंह,डॉ अवधेश त्रिपाठी,नरेंद्र अग्रहरि,सत्य प्रकाश दुबे,जिला पंचायत सदस्य बद्रीनाथ यादव,श्यामप्रीत,मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

- Advertisement -


#हाथी के आतंक से दूल्हा बग्गी से कूदकर भागा और #बाराती भी इधरउधर जान बचाने को भागे,हुआ #वीडियोवायरल

#देशीशराब की दुकान पर पहुँचे #जांचअधिकारी ने कहा नेताओं #माफियाओं से धमकियांते हो बुला लो उनकी भी देख लें,मैं मरने से डरता नही हूँ, मेरा कफन गाड़ी में रखा है, #वीडियोवायरल।

- Advertisement -


#निषादपार्टी ने #जिलापंचायतअध्यक्ष पद के #चुनाव में #भाजपा को किया #समर्थन।

#अर्चनासिंह के दो वीडियो ने #जिलापंचायतअध्यक्ष पद पर मचा दी खलबली,पुलिस की कार्यवाही पर की प्रेसवार्ता।

Leave A Reply

Your email address will not be published.