- Advertisement -

महमदपुर में कैम्प लगाकर किया गया वैक्सिनेशन।

0 340

महमदपुर में कैम्प लगाकर किया गया वैक्सिनेशन

रिपोर्ट-ज्ञान तिवारी(जय ज्ञान)

- Advertisement -

जनपद सुलतानपुर के कादीपुर तहसील के अखण्ड नगर विकास खण्ड के महमदपुर गाँव में पंचायत भवन पर स्वस्थ्य विभाग अखण्ड नगर द्वारा कैम्प लगाकर कोविड-19 का टीका लगाया गया वैक्सिनेशन को सफल बनाने में गाँव के युवाओं ने निभाई मुख्य भूमिका जहाँ अखण्ड नगर स्वस्थ्य विभाग की टीम और आशा और आगनवाणी कार्यकर्ता कोविड-19 की सभी सावधानियों को ध्यान में रखते हुए टीकाकरण को बनाया सफल।जिसकी प्रभारी उनुरखा सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र की प्रभारी प्रियंका वर्मा ने बताया कि महमदपुर ग्राम सभा में पहला कैम्प है जहाँ 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को पहला टीका लगाया गया जिसमे कुल लक्ष्य 60 वैक्सिनेशन रखा गया।पूर्व ग्राम प्रधान प्रहलाद तिवारी ने लोगों को मास्क लगाने और उचित दूरी बना कर टीकाकरण को सफल बनाने के लिए किया जागरूक और मौजूदा ग्राम प्रधान रमेश कन्नुजिया ने ग्रामीणों को वैक्सिनेशन को सफल बनाने में युवाओं को मुख्य भूमिका निभाने की सराहना की। कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी ने स्वस्थ्य विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए कहा महमदपुर और उनुरखा गाँव जौनपुर और सुलतानपुर जनपद के बॉर्डर पर और विकास खण्ड के मुख्यालय और CHC से 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है ऐसे में ग्रामीणों को बारिश के मौसम में CHC तक पहुचना मुश्किल है ऐसे में स्वस्थ्य विभाग द्वारा चलाया जा रहा टीकाकरण अभियान गाँव गाँव जाकर कैंप लगाकर वैक्सिनेशन को सफल बना रहा है उन्होंने कहा कि इससे पहले उनुरखा गाँव में दो बार वैक्सिनेशन कैम्प लगया जा चूका है जिससे ग्रामीण लाभ प्राप्त कर चुके हैं। इस मौके पर गाँव के युवाओं ने मुख्य भूमिका निभाई युवाओं ने ग्रामीणों को घर घर जाकर जागरूक किया और बाइक पर बैठा कर वैक्सिनेशन सेंटर लेजाकर कराया टीकाकरण इस मौके पर आंगनवाणी कार्यकर्ता सरस्वती,स्वस्थ्य विभाग से सरिता, सिकरेटरी राजकुमार यादव, BLO शेषनारायण तिवारी,जियाराम तिवारी,अनिल तिवारी,हरिश्चन्द्र तिवारी,राकेश तिवारी,प्रेमचंद तिवारी सोनू तिवारी,गुड्डू तिवारी,माताफेर यादव,सुभाष मिश्रा,शुभम तिवारी,अभिषेक पाण्डेय,सतीश यादव,गुड्डू शर्मा समेत गाँव के अन्य युवा मौजूद रहे।

निषादपार्टी के चार जिला पंचायत सदस्यों ने भाजपा के समर्थन की घोषणा।

- Advertisement -


#साढ़ेतीनलाख लोगों का #आशीर्वाद है,गाड़ी में ढाई मीटर का कफन बांध कर रखता हूं,एक अधिकारी का हुआ #वीडियोवायरल।


#अर्चनासिंह के वायरल दो वीडियो ने सियासी खेमे में मचाई हलचल,दनादन चली गोली पर सकपाई पुलिस ने की कार्यवाही,#जिला पंचायत अध्यक्ष पद से जोड़ कर देखा जा रहा है मामला।

Leave A Reply

Your email address will not be published.