- Advertisement -

माइनर में हेड से टेल तक नहीं पहुंचता पानी, झाड़ियों से पटी हैं माइनर।

0 401

माइनर में हेड से टेल तक नहीं पहुंचता पानी झाड़ियों से पटी माइनर

माइनर में पानी न आने से लेट हो रही धान की रोपाई

- Advertisement -

सुल्तानपुर । माइनर की समुचित ढंग से सफाई न होने व पानी का जलस्तर काफी कम रहने के कारण न तो माइनर में पानी जा पा रहा है और न ही माइनर में हेड से टेल तक पानी पहुंच रहा है। जिससे किसानों को धान की रोपाई व फसलों की सिंचाई करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है फसलें प्रभावित हो रही हैं।

मामला शारदा सहायक खंड 49 के अंतर्गत औरंगाबाद राजबहा से जुड़ा है औरंगाबाद राजबहा मुसाफिरखाना से निकलकर मुरलीनगर तक आता है। सूत्रों द्वारा जानकारी के अनुसार माइनर मे पानी का जलस्तर काफी कम रहता है और बहलोलपुर गांव तक पानी आ कर बंद हो जाता है। जिससे टेल तक पानी नहीं पहुंच पाता है। जिससे किसान सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं । इससे दर्जनों गांव ,गंजेड़ी ,भदहरा, खरकपुर ,बंसा दीक्षित का पुरवा, सुहगौली, बांसी, कटावा ,जुड़ैय्यापुर ,खैचिला,खैचिला खुर्द, बभनगवा, तिवारीपुर, धरसिया ,मुरली नगर आदि दर्जनों गांव हेड से टेल तक पानी न पहुंचने से धान की रोपाई आदि फसलों की सिंचाई न कर पाने से फसलें बर्बाद हो रही हैं।

कटका मायंक रोड पर पहुंची इंजीनियरिंग टीम,चाक-चौबंद होगा मयांग की सड़क।

- Advertisement -

विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे के निर्माण सहित सरकार ने गांवो व गरीबों का चौतरफा विकास किया।

सीडीओ अतुल वत्स ने मनियारपुर गांव का किया औचक निरीक्षण,APO का वेतन रोकने का दिया निर्देश।

बच्चों के विवाद में हुई #पत्थरबाजी,#दहशत फैलाने के लिये हुई #फायरिंग।

Leave A Reply

Your email address will not be published.