- Advertisement -

रेलवे कॉलोनी के घरों में घुसा पानी,कॉलोनी वाले आये दहषत में।

0 448

सुल्तानपुर में बारिश ने रेलवे अधिकारियों के दावों की पोल खोल दी है।हाल ये है कि कॉलोनी के दर्जनों घरों बारिश का गंदा पानी भर गया है। सालों से कॉलोनी के नाले और सीवर की सफाई न होने से ये हाल हुआ है। अधिकारियों की उदासीनता से नाराज रेलवे कर्मचारियों ने आज खुद ही साफ सफाई करवाई तब जाकर घरों से गन्दा पानी निकाला जा सका।

वीओ- दरअसल ये मामला है सुल्तानपुर जंक्शन के पास पूर्वी रेलवे कॉलोनी का। इस कॉलोनी के नाले और सीवर की सफाई कई सालों से नही हुई। एक तो कोरोना ऊपर से बारिश में बजबजाती नालियों का पानी घर मे आ जाने से कॉलोनी वाले दहषत में हैं। उनकी माने तो कई बार शिकायत के बावजूद जिम्मेदार रेलवे अधिकारियों ने इसे गंभीरता से नही लिया लिहाजा आज कॉलोनी के घरों में गंदा पानी भर गया। अधिकारियों की उदासीनता से नाराज रेलवे कर्मचारियों ने खुद ही कमान संभाली और नालियों को साफ करवाया तब जाकर इनके घरों से गंदा पानी निकाला जा सका।

- Advertisement -

- Advertisement -


#बारिश ने #रेलवेअधिकारियों के दावों की खोल दी #पोल,देखे रिपोर्ट।

बाइट-रेलवे कर्मचारी
बाईट- रेलवे कर्मचारी

पंचायत उपचुनाव में पुलिस ने आंसू गैस गोले छोड़ कर उपद्रवियों को भगाया,क्या है पूरा मामला देखे रिपोर्ट।

Leave A Reply

Your email address will not be published.