- Advertisement -

विश्व पर्यवारण के दिन अलीपुर पॉवर हॉउस पर किया गया पौधरोपण।

0 386

विश्व पर्यवारण के दिन अलीपुर पॉवर हॉउस पर किया गया वृक्षारोपण

रिपोर्ट-ज्ञान तिवारी(जय ज्ञान)

- Advertisement -

जनपद सुलतानपुर के कादीपुर तहसील के अखण्ड नगर विकास खण्ड के अलीपुर पॉवर हॉउस पर शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर वृक्षारोपण कर पर्यवारण संरक्षण का दिया गया सन्देश जिसकी प्रसंसा करते हुए कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी ने कहा कि पर्यावरण धरती पर उपस्थित हर जीव के लिए वरदान है जिसकी सुरक्षा और संरक्षण करना सभी जीव का काम है पर्यावरण संरक्षण से स्वस्छ और सुरक्षित हवा मिलती है जो सभी जीवों के लिए फायदेमंद है उन्होंने कहा कि जिसतरह वैश्विक महामारी में ऑक्सीजन की कमी का अहसास मानव जीवन को हुआ और ऑक्सीजन की कमी से लाखों लोगों की जान बचाई न ज सकी इसकी पूर्ति पर्यावरण संरक्षण करके पीपल,नीम,बरगद समेत कई औषधीय और प्राण वायु प्राप्त करने वाले पौधे लगाकर और उसकी सुरक्षा करके ही किया जा सकता है इस मौके पर विजली विभाग के हैपी शुक्ला ने कहा कि आज लगाये जा रहे पौधों की सुरक्षा और देख रेख तब तक की जायेगी जब तक ये बहुत बड़े पेड़ नहीं बन जाते हैं और यह जिम्मेदारी पुरे विभाग की है इस मौके पर गुड्डू पाण्डेय,शुशील तिवारी,नरेंद्र तिवारी समेत विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे ।

तीस लाख की फिरौती माँगने वाले शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, फोन छीन कर करते थे घटना को अंजाम, देखे पूरी रिपोर्ट।

- Advertisement -

जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र यादव व उनके 200 समर्थकों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज,सौ गाड़ियों का काफिला निकालने का है मामला।


देखे भावुक करने वाला वीडियो हुआ शोशल मीडिया पर वायरल, देखे पूरी खबर

Leave A Reply

Your email address will not be published.