- Advertisement -

सांसद ने स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर परखी गांवो की हकीकत।

0 411

सांसद ने स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर परखी हकीकत गांवो में लोगों को टीकाकरण के लिए किया प्रेरित,कहा सरकार गरीबों को नवम्बर तक देगी निःशुल्क राशन

[ सांसद ने बताया स्वयं संक्रमित होने के बावजूद वह सुलतानपुर में आक्सीजन प्लांट व उत्तम स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए मुख्यमंत्री व जिला प्रशासन के संपर्क में थी]

- Advertisement -

सुलतानपुर।पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने आज अपने दौरे के तीसरे दिन मोतिगरपुर एवं कादीपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का मुख्य चिकित्सा अधिकारी की उपस्थित में निरीक्षण किया। उन्होंने कोरोना टीकाकरण की धीमी गति पर चिंता व्यक्त की और अस्पताल में स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया।सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमती गाँधी ने शनिवार को कादीपुर विधानसभा के कादीपुर, करौंदीकला, दोस्तपुर विकास खण्ड अन्तर्गत कटघरा, कादीपुर, जाफरपुर, नरोत्तमपुर, खण्डौरा, पोखरदहा, सूरापुर , मझगवां, मुड़िला, देवापुर , बमरौली, ढेमा सहित एक दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों में बड़ी संख्या में एकत्रित नागरिको को कोरोंना महामारी से व संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए टीकाकरण के लिए प्रेरित किया।श्रीमती गांधी ने कहा कि इस संकट कालीन समय मे वह स्वयं संक्रमित हो गई थी इसके बावजूद अपने क्षेत्र में ऑक्सीजन प्लांट,स्वास्थ्य सुविधाओं को जुटाने में वह लगातार मुख्यमंत्री व सुल्तानपुर जिला प्रशासन के संपर्क में थी। सांसद मेनका संजय गांधी ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान उन्होंने देखा कि अभी भी लोग टीकाकरण के प्रति गंभीर नहीं दिखाई पड़ रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने बेहद चिंता व्यक्त की।उन्होंने गांवो में नवनिर्वाचित प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को जीत की मुबारकबाद दी और गांवो में बिना भेदभाव व ईमानदारी से लोगों की मदद व विकास कार्य करने को कहा।श्रीमती गांधी ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं की देखरेख व टीकाकरण में वृद्धि के लिए भाजपा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिले के समस्त 53 स्वास्थ्य केंद्रों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों व पार्टी पदाधिकारियों द्वारा गोंद लिया गया है।उन्होंने कहा कि जिले में प्रतिदिन 64 ग्राम पंचायतों में टीकाकरण किया जा रहा है, अधिकाधिक टीकाकरण के लिए कर्मचारियों व ग्राम प्रधानों को पुरस्कृत भी किया जा रहा है।श्रीमती गांधी ने कहा कि गरीबों व प्रवासी मजदूरों को नवंबर तक निशुल्क खाद्यान्न वितरण किया जाएगा , प्रत्येक प्रवासी मजदूरों तथा ठेले और पटरी दुकानदारों के बैंक खातों में ₹1000 की मदद भी सरकार के द्वारा दी जा रही है।

नाली के पानी निकलने के विवाद को शूटर से करवाई गई हत्या,शूटर संग राइस मिल संचालक गिरफ्तार।

- Advertisement -

सांसद मेनका संजय गांधी ने गांवो में स्थानीय लोगों से जनसंवाद करते हुए कहा कि मैं सांसद के रूप में नहीं मां के रूप में आप सबको खुश देखना चाहती हूं। उन्होंने कहाँ बड़े- बड़े काम तो मैं करती ही हूँ जैसे कादीपुर क्षेत्र में राजकीय पाॅलीटेक्निक हो या नवोदय विद्यालय या फायर स्टेशन सभी जगह काम प्रगति पर है।उन्होंने कहां मेरी दिलचस्पी लोगों के छोटे कामों , निजी दिक्कतों व रोजमर्रा की समस्याओं के समाधान पर ज्यादा रहती है। क्योंकि यह मुसीबत लोगों के जीवन को प्रभावित करतीं है।उन्होंने नरोत्तमपुर में लोगों से जनसंवाद के दौरान बताया कि विरसिंहपुर स्थित 100 बेड का संयुक्त चिकित्सालय व शहर में स्थापित हो रहे एफएम रेडियो स्टेशन का अगले दौरे में शुभारम्भ करूंगी। सांसद मेनका संजय गांधी स्व जितेन्द्र सिंह पिंटू के घर पौधन रामपुर पहुँचकर परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट की और हर संभव मदद का भरोसा दिया।आपकों बतादे जितेन्द्र सिंह पिंटू की 8 जून को गांव से कादीपुर आते समय हत्या कर दी गयी थी।श्रीमती गांधी ने ग्राम ढेमा में स्व. प्रतीक उपाध्याय के परिजनों से भी मुलाकात कर शोकसंवेदना प्रकट की।सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि दौरे के चौथे दिन रविवार को सांसद मेनका संजय गांधी प्रातः 7 बजे से जनता दर्शन करेंगी तत्पश्चात 10:00 बजे लोक निर्माण विभाग डाकबंगला में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत चयनित 16 सड़कों का शिलान्यास करेंगी। तत्पश्चात इसौली विधानसभा के दूबेपुर एवं कुड़वार विकास खण्ड में आधे दर्जन से अधिक गांवों में स्थानीय लोगों से जनसंवाद करेंगी। अपराह्न 2:00 बजे लखनऊ, आगरा एक्सप्रेस-वे होते हुए दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी।आज कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार, जिला महामंत्री घनश्याम चौहान, पूर्व जिला महामंत्री शशिकान्त पांडे, लालमणि सिंह,जिला मंत्री राजेश सिंह व राजित राम ,संदीप सिंह, अनुसूचित आयोग सदस्य सुभाष चन्द्र, पूर्व ब्लाक प्रमुख श्रवण मिश्र, मण्डल अध्यक्ष भूपेन्द्र पाठक, सुनील सोनी व संजय कसौधन, सर्वेश सिंह ,बृजेश वर्मा,चन्द्र प्रताप सिंह, विनोद सिंह आदि उपस्थित रहे।

पंचायत उपचुनाव में पुलिस ने आंसू गैस गोले छोड़ कर उपद्रवियों को भगाया,क्या है पूरा मामला देखे रिपोर्ट।

Leave A Reply

Your email address will not be published.