- Advertisement -

पी डब्लू डी के अधिकारियों की लापरवाही से हो सकता है बड़ा हादसा।

0 279

पी डब्लू डी के अधिकारियों की लापरवाही से हो सकता है बड़ा हादसा

रिपोर्ट-ज्ञान तिवारी(जय ज्ञान)

- Advertisement -

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता फिरोज खान ने कहा हाईवे की जल्द से जल्द नहीं हुई मरम्मत तो करेंगे बड़ा आंदोलन
..
सरकार के वादे झूठे साबित हो रहे हैं ना तो गड्ढा सड़क

सड़क के बीचो-बीच जलभराव

इटकौली गांव में भी सड़क पर है जलभराव नेशनल हाईवे पर जलभराव

गड्ढे में तब्दील हुआ सुल्तानपुर आजमगढ़-बलिया राजमार्ग

सैफुल्लाहगज टाटिया नगर सड़क के बीचो बीच एक से डेढ़ फुट से 2 गड्ढे में तब्दील सड़क पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही से हो सकता है बड़ा हादसा

सांसद मेनका गांधी के संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर सरकार का गड्ढा मुक्ति दावा झूठा साबित हुआ

जिले से निकलने वाला हाईवे गड्ढे में तब्दील इसी रास्ते से जिले कुछ उच्च अधिकारियों समेत सांसद मेनका गांधी का महीने में दो से तीन बार आना जाना भी लगा रहता है

बदहाल सड़कों का जिम्मेदार कौन

रतनपुर तिराहे से लेकर गोसाईगंज बाजार तक सैकड़ों गड्ढे

- Advertisement -

सुल्तानपुर। आजमगढ़-बलिया
राजमार्ग पर जगह-जगह हुए गड्ढे जानलेवा साबित हो रहे हैं। सड़क पर जगह-जगह दरारें हो गई हैं। गड्ढों से निकली गिट्टियां पूरी सड़क पर बिखरी रहती हैं। दो पहिया वाहन चालक व साइकिल सवार आए दिन गिरकर चोटिल हो रहे हैं।
आजमगढ़-बलिया मार्ग सुल्तानपुर जिला मुख्यालय से सूरापुर तक तकरीबन 65 किलोमीटर जिले से होकर गुजरता है। यह राजमार्ग सुल्तानपुर-आजमगढ़ समेत तीन जनपदों को जोड़ता है। इस मार्ग पर टाटिया नगर बाईपास से लेकर गोसाईगंज, इटकौली सैफुल्ला गंज उघड़पुर, बरौंसा, दियरा, मोतिगरपुर, पांडेयबाबा में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। साथ ही सड़क में दरार बनने से वाहन अनियंत्रित होकर पलट रहे हैं।

बरसात के दिनों में इन गड्ढ़ों में पानी भरा रहता है। पानी से इसकी सही गहराई का अंदाजा नहीं लग पाता और इन गड्ढों में वाहनों के घुसते ही आसपास चल रहे राहगीरों पर कीचड़ पड़ जाता है। अचानक कीचड़ पड़ने से लोग अनियंत्रित होकर बाइक समेत गिर जाते हैं। लगभग पांच वर्ष पूर्व बने इस मार्ग की देखरेख नहीं होने से सड़क की स्थिति खराब होती जा रही है। सड़क की मरम्मत कराने की मांग जिलाधिकारी से की है।

#ढाबा पर #लावलश्कर से पहुंचे #डीएम को देख, ढाबा मालिक की बंधी घिघ्घी,क्या था पूरा मामला देखे #वीडियो रिपोर्ट,

#चुनावीरंजिश में पूर्व और वर्तमान #प्रधान के पक्ष के लोग आपस में भिड़े,दर्जनों के ऊपर #घायल।

कई दिनों की #बारिष में जनपद के #पुरानाशाहीपुल टूटा, #शिलापट में लिखा है #औरंगजेब ने कराया था #मरम्मत।

बालों की स्टाइल कटिंग देख जब जिलाधिकारी का रुका काफ़िला, बच्चों को बुला कर…

विधायक भाय का कहे रहया, एक किसान का मार्मिक दिल को झकझोर देने वाली पुकार शोशल मीडिया पर हुई वायरल।

Leave A Reply

Your email address will not be published.