- Advertisement -

अखण्ड नगर सी एच सी के साथ साथ तीन जगहों पर होगा वैक्सिनेशन

0 206

सुलतानपुर/अखण्ड नगर

कोविड वैक्सिनेशन अपडेट अखण्ड नगर

- Advertisement -

रिपोर्ट-ज्ञान तिवारी(जय ज्ञान)

अखण्ड नगर सी एच सी के साथ साथ तीन जगहों पर होगा वैक्सिनेशन

वैक्सिनेशन सेंटर पर लाभार्थियों या अन्य किसी व्यक्ति द्वारा गाली गलौज या गलत व्यवहार करने पर डायल 112 पर कॉल करने का मिला निर्देश

15/07/2021 को वैक्सीनेशन
ड्यूटी
(1) – सीएचसी अखंड नगर (18+) ( 9am to 4 pm)

नीरज, अनुपम, ए एन एम

(2)- सीएचसी अखंड नगर(45+)
(9 am to 4 pm)

सुरभी, पदमावती गुप्ता

(3)- भैरो पुर (टिकरी)(प्राइमरी स्कूल)( 18+ और 45+) ( 9 am to 4 pm)

प्रमिला, ज्योति, सत्यनारायण, मीरा सिंह

(3)- मिशिरपुर डेकहा (प्राइमरी स्कूल) (18+ और 45+) (9 am to 4 pm)

- Advertisement -

शिखा, संध्या वर्मा, रितु, पूनम

सभी को मिला सख्त निर्देश

👉आप सभी लोग ध्यान दीजिए –
(1) – जिसकी ड्यूटी लगी है वो अपने सत्र स्थल पर 9 बजे तक पहुंच जाएं।

(2)- सभी वेरिफायर 9 बजे तक लॉगिन कर लेंगे।

(3)- जिसे गाड़ी से सत्र स्थल पर जाना है वो 8:30 बजे तक सीएचसी पहुंच जाएं।

👉(4 )- सत्र स्थल पर लाभार्थियों द्वारा दुर्व्यवहार/ गाली गलौज करने पर
CHO/ ANM/ ASHA/AWW डायल 112 पर तुरंत कॉल करे।
उसके बाद
HEO SIR से बात करें।

नोट – आरटीपीसीआर ड्यूटी

अभिनव और कमला आप सभी 8 :30 बजे तक सीएचसी पहुंच जाए।

बुधवार को सपा की लोहिया वाहिनी ने किया जोरदार प्रदर्शन,सिपाहियों से हुई धक्का मुक्की।

नज़राना लेते कर्मचारी का हुआ वीडियो वायरल, जिलाधिकारी ने कहा होगी कठोर कार्यवाही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.