- Advertisement -

इसौली के पूर्व विधायक चन्द्रभद्र सिंह सोनू को कोर्ट ने दो माह के लिए भेजा जेल।

0 914
     SCRIPT:-

सुल्तानपुर में आज इसौली के पूर्व विधायक चन्द्रभद्र सिंह सोनू को एमपी एमएलए कोर्ट ने जेल भेज दिया। दरअसल बीते 28 जून को थानाध्यक्ष सीताराम यादव ने घनपतगंज थाने में गैंगेस्टर का मुकदमा दर्ज करवाया था। पूर्व विधायक चंद्रभद्र सिंह सोनू के साथ साथ दीपक सिंह, अंशु सिंह विजय यादव और रुक्सार पर केस दर्ज किया गया था। इसी मामले में आज पूर्व विधायक चन्द्रभद्र सिंह सोनू,दीपक, अंशु और विजय यादव ने एमपी एमएलए कोर्ट में सरेंडर किया था। जहां विशेष न्यायाधीश पी के जयंत की अदालत ने सभी आरोपियों की रिमांड स्वीकृत करते हुये60 दिनों की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।

- Advertisement -


इसौली के #चर्चित पूर्व #विधायकसोनूसिंह दो महीने के लिए भेजे गए #जेल।

- Advertisement -

बाइट- रुद्र प्रताप सिंह मदन-पूर्व विधायक के अधिवक्ता।

बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद कि एक जगह पैसा छीन कर मारी गोली तो दूसरी फ्रेंचाइजी पर धमकियां कर लिया पैसा व मोबाइल, देखे पूरी वीडियो रिपोर्ट।

Leave A Reply

Your email address will not be published.