- Advertisement -

इसौली विधान सभा प्रभारी अशफाक अहमद के नेतृत्व मे चला सदस्यता कार्यक्रम,मौके पर पहुंचे आपपार्टी के प्रदेश अध्यक्ष।

0 387

आम आदमी पार्टी ने पिछले दो दिनों में करीब 8 लाख से ज्यादा सदस्य बनाये हैं। ये कहना है कि आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह का। सभाजीत सिंह आज सदस्यों को जोडने के एक कार्यक्रम में सुल्तानपुर पहुंचे थे। इस दौरान जिलाध्यक्ष डॉ संदीप शुक्ला के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कई लोगों को आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।

V/O- वहीं मीडिया से रूबरू हुये प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने 8 जुलाई से 8 अगस्त तक एक माह में पूरे प्रदेश में एक करोड़ सदस्य जोड़ने का अभियान चला रखा है। हर विधानसभा में 25-25 हज़ार सदस्य जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि इसी के लिये प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह प्रतिदिन एक जिले की दो विधानसभाओं का दौरा कर रहे हैं। उन्होने कहा की हम दिल्ली सरकार का मॉडल लोगों के बीच लेकर जा रहे हैं और उसी आधार पर चुनाव लड़ेंगे।

- Advertisement -


#आमआदमीपार्टी का चल रहा है जोरदार सदस्यता अभियान,प्रदेश में #सांसदसंजयसिंह का चल रहा है #तूफानीदौरा

बाइट- सभाजीत सिंह-प्रदेश अध्यक्ष- आम आदमी पार्टी।

- Advertisement -

वही यूपी जोड़ो सदस्यता अभियान के अन्तर्गत आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह और जिलाध्यक्ष डा. संदीप शुक्ला इसौली विधान सभा के इस्लामगंज पहुँचे । पार्टी कार्यकर्ताओ ने प्रदेश अध्यक्ष का फूल माला पहनाकर स्वागत किया । इसौली विधान सभा प्रभारी अशफाक अहमद के नेतृत्व मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव दिल्ली मॉडल पर लड़ा जाएगा और पूरे प्रदेश मे एक करोड़ तथा प्रत्येक विधान सभा मे 25-25 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है । कार्यक्रम मे सैकडों की तादाद मे नए सदस्य बनाए गए जिनका प्रदेश अध्यक्ष ने सदस्यता रसीद काटकर पार्टी परिवार मे स्वागत किया । इसौली प्रभारी अशफाक अहमद ने शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने का आश्वाशन दिया । कार्यक्रम का संचालन प्रदेश कमेटी के सदस्य रवींद्र तिवारी ने किया । इस अवसर पर जिला महा सचिव राम विलास तिवारी , प्रदेश सचिव मकसूद अंसारी , अजीत श्रीवास्तव , अरविंद यादव , कौसर खाँ , मोफीद खाँ आदि लोग मौजूद रहे ।

देखे #उन्नाव के #सीडीओ की दबंगई, कवरेज कर रहे #पत्रकार की दौड़ा दौड़ा कर पीटा हुआ #वीडियोवायरल।

देखे #उन्नाव के #सीडीओ की दबंगई, कवरेज कर रहे #पत्रकार की दौड़ा दौड़ा कर पीटा हुआ #वीडियोवायरल।

Leave A Reply

Your email address will not be published.