- Advertisement -

*एक सफाई कर्मी के कारनामों का इसौली विधायक अबरार अहमद ने किया भंडाफोड़, डीएम से की शिकायत।*

0 1,228

सपा विधायक ने जिलाधिकारी को सफाई कर्मी के विरुद्ध लिखा पत्र

अपने करीबियों के नाम पर ग्राम पंचायतों में सप्लाई का कार्य कर रहा सफाई कर्मी

- Advertisement -

- Advertisement -

सुल्तानपुर। ग्राम प्रधानों से नाजायज दबाव बनाकर सप्लाई लेन -देन के मामले में एक सफाई कर्मी के कारनामों का भंडाफोड़ इसौली विधायक अबरार अहमद ने किया है। जिलाधिकारी को भेजे पत्र में सपा विधायक अबरार अहमद ने लिखा है कि कुड़वार विकासखंड के बसंतपुर तिवारीपुर के मूल निवासी सफाई कर्मी के पद पर वर्ष 2009 से विकासखंड क्षेत्र कुड़वार में तैनात हैं। अपने तैनाती के समय से ही शिव प्रकाश गिरी सफाई कर्मचारी विकासखंड मुख्यालय पर अधिकारियों के चापलूसी से प्लान प्लस से संबंधित संपूर्ण विकास खंड के ग्राम पंचायत का कार्य करते आ रहे हैं । जिससे वह स्वयं सप्लाई का कार्य अपने परिजनों व रिश्तेदारों के नाम बनाई गई फर्मों पर नाजायज तरीके से भुगतान करने के लिए वह अपने प्लान प्लस के कार्य का हवाला देकर दबाव बनाते हैं। जिला अधिकारी से सपा विधायक अबरार अहमद ने लिखा है कि वह उक्त सफाई कर्मी के विरुद्ध अभिलंब कार्यवाही करते हुए उसे तत्काल उनके विकास खंड क्षेत्र के ब्लॉक खुलवा से हटा दिया जाए।

ट्रेन खड़ी होती हैं गुजरात में टिकट मिलता है महाराष्ट्र में,देखे पूरा माजरा हैं कहाँ का।

Leave A Reply

Your email address will not be published.