- Advertisement -

#पीएममोदी का भाषण चल रहा था,#सपाइयों ने फेंक स्याही।

0 537
  • सुल्तानपुर में आज शनिवार को सपाइयों का आक्रोश देखने को मिला। सरकारी योजनाओं का प्रचार कर रहे वाहन पर सपाइयों ने स्याही फेंक कर अपनी नाराजगी व्यक्त की। जिस समय सरकारी प्रचार वाहन पर स्याही फेंकी गई उस समय पीएम मोदी का भाषण चल रहा था। वहीं प्रचार वाहन पर स्याही फेंकते ही पुलिस हरकत में आ गई और स्याही फेंकने वाले सपाइयों को पुलिस को हिरासत में ले लिया।

वीओ दरअसल ये मामला है नगर कोतवाली के बस स्टैंड का। जहां सरकारी वाहन द्वारा पीएम मोदी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का प्रचार प्रसार चल रहा था, इसी दरमयान समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष राम प्रकाश मौर्या समेत दो लोग मौके पर पहुंचे। पीएम मोदी के भाषण पर आपत्ति जताते हुये इन लोगों प्रचार वाहन पर स्याही फेंकी और विरोध जताया। इसी समय वहां मौजूद पुलिस ने इन दोनों को हिरासत में ले लिया और कोतवाली ले गई।

- Advertisement -

जैसे ही पीएम मोदी ने बोलना शरू किया वैसे ही घात लगाए बैठे सपाइयों ने चेहरे पर फेंका स्याही,देखे जबरदस्त वीडियो सिर्फ के.डी न्यूज़ पर

- Advertisement -

अपर पुलिस अधीक्षक ने किया कूरेभार थाने का निरीक्षण, थाना रहा ऑल इज बेल।

टीवी,बाइक और लूट के रुपए के साथ लुटेरा गिरफ्तार, हाल ही में शिक्षक के यहाँ हुई लूट में भी था सामिल आरोपी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.