पुलिस ने पेश की ईमानदारी की मिसाल।
पैसों से भरा पर्स लौटाकर सुल्तानपुर पुलिस ने पेश की ईमानदारी की मिसाल
सुलतानपुर। पुलिस के एक जवान ने एक युवक को उसका पर्स लौटाकर ईमानदारी की मिसाल कायम की है। यातायात शाखा में नियुक्त हे0कां0 कुंवर बहादुर सिंह बकरीद त्यौहार के अवसर पर शांति व्यवस्था के दृष्टिगत अपने ड्यूटी प्वाइंट डीएम तिराहे पर तैनात थे। महेश कुमार निषाद (23) निवासी- राईबीगो, थाना- कादीपुर, जनपद- सुलतानपुर किसी आवश्यक कार्य हेतु सुलतानपुर शहर आए हुए थे। और घर वापसी में उनका पर्स डीएम चौराहे के पास गिर गया, जो पुलिसकर्मी हे0कां0 कुंवर बहादुर सिंह को मिला जब उन्होने पर्स खोलकर देखा तो उसमें कुछ पैसे और कुछ जरूरी कागजात थे। जिसको हे0कां0 कुंवर बहादुर सिंह ने ईमानदारी का परिचय देते हुए लड़के से कांटेक्ट कर पर्स को वापस लौटाया ।
एक घोड़ी ऐसी बिदकी की दूल्हे को लेकर चार #किलोमीटर तक भागी,देखे #वीडियो रिपोर्ट।
देखे वीडियो रिपोर्ट।
एक घोड़ी दूल्हे को लेकर भागी, हुआ #शोशलमीडिया पर #वीडियोवायरल।
मिर्ज़ापुर के चर्चित #विन्ध्याचलमन्दिर में एक पंडा को पीटने का वीडियो #शोशलमीडिया पर हुआ वायरल।
देखे वीडियो रिपोर्ट।
#मिर्ज़ापुर के चर्चित #विन्ध्याचलमन्दिर के परिसर में एक पंडा को पीटने का हुआ #वीडियोवायरल