- Advertisement -

#वर्दी का रौब ऐसा सरचढ़ के बोला कि बन गया #फर्जीसिपाही, और लोगों के बीच लगा रौब गांठने और फिर चढ़ा पुलिस के हत्थे।

0 694

सुल्तानपुर में फर्जी सिपाही समेत दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फर्जी सिपाही के पास फर्जी आईकार्ड, और दूसरे युवक के पास पुलिस ने अवैध तमंचा बरामद किया है। फिलहाल पुलिस ने दोनों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। साथ ही इनके कारनामो का पता लगाया जा रहा है।

- Advertisement -


#वर्दी का रौब ऐसा सरचढ़ के बोला कि बन गया #फर्जीसिपाही, और लोगों के बीच लगा रौब गांठने, और फिर चढ़ा पुलिस के हत्थे।

V/O- दरअसल ये मामला है नगर कोतवाली क्षेत्र का। जहां लोगों की लगातार मिल रही शिकायत पर पुलिस ने अभिषेक पांडेय नाम के युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस की माने तो अभिषेक का पिता ओम प्रकाश पांडेय अमहट जेल में बंदी जेल में तैनात था। करीब दो साल पहले ओम प्रकाश पांडेय का तबादला बलरामपुर कर दिया गया। अभिषेक प्रयागराज में पढ़ाई करता था लेकिन आये दिन वो सुल्तानपुर में घूम घूम कर लोगों को पुलिस का सिपाही बनाकर धमकाया करता था। इसी से अजीज आकर पुलिस ने अभिषेक और नगर कोतवाली के खैराबाद के रहने वाले उसके साथी जीशान को भी गिरफ्तार कर लिया। अभिषेक के पास से पुलिस का फर्जी आईकार्ड और जीशान के पास से अवैध तमंचा पुलिस ने बरामद किया है। फिलहाल पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है साथ ही दोनो को जेल भेजा जा रहा है। फिलहाल पुलिस इन दोनों के कारनामो का पता लगाने में जुट गई है।

बाइट- विपुल कुमार श्रीवास्तव- अपर पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर।

- Advertisement -

तीन थानों की फोर्स व स्वाट टीम की मदद से जनसुविधा केंद्र पर हुई लूट व हत्या के मामले का शातिर लुटेरा हुआ गिरफ्तार।

पूरी जानकारी के लिए देखे वीडियो रिपोर्ट।

तीन थाना व स्वाट टीम की मदद से जनसुविधा केंद्र पर हुई लूट व हत्या के मामले का शातिर लुटेरा हुआ गिरफ्तार।

Leave A Reply

Your email address will not be published.