- Advertisement -

*#सावनमाह के पहले दिन #लायंसक्लबइंटरनेशनल द्वारा किया गया #वृहदवृक्षारोपण*

0 199

सावन माह के प्रथम दिन सुल्तानपुर में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आयोजक रहे विमलेश सिंह द्वारा लायंस क्लब इंटरनेशनल के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम में तमाम लोगों ने रूद्राक्ष के पौधे रोपकर इसकी शुरुआत की।

- Advertisement -


#सावनमाह के पहले दिन #लायंसक्लबइंटरनेशनल द्वारा किया गया #वृहदवृक्षारोपण

V/O- दरअसल लायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। नगर के अहिमाने स्थित योगी नगर में आयोजक विमलेश सिंह द्वारा सुल्तानपुर में इसकी शुरुवात की गई। सावन माह के प्रथम दिन आज यहां रुद्राक्ष के 50 पौधे लगाए गए। स्वास्थ्य विभाग के पूर्व एडी डॉक्टर राजेन्द्र कपूर, तहसीलदार सदर जितेंद्र गौतम, नायाब तहसीलदार दीपंकर, मेडिसेवा के डॉ डीएस मिश्रा,वरिष्ठ अधिवक्ता सुधांशु श्रीवास्तव सहित तमाम लोगों ने पौधरोपण किया। वहीं लोगों को संबोधित करते हुये डॉक्टर राजेन्द्र कपूर ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिये वातावरण का स्वच्छ रहना बेहद जरूरी है। और ये तभी संभव है जब हमारी पृथ्वी पेड़ो से हरी भरी रहे। उन्होंने कहा कि लगातार पेड़ो की कटान से वातावरण काफी हद तक असंतुलित हो गया है लिहाजा पौधरोपण बेहद आवश्यक है। परिवार के हर सदस्यों को पौधरोपण करना चाहिये। उन्होंने कहा कि ये अच्छी बात है कि सावन माह के प्रथम दिन आज इसकी शुरुवात की जा रही है।
इस मौके पर लायन्स क्लब इंटरनेशनल के अध्यक्ष राजेन्द्र कपूर, चैयरमेन डॉ अनिल पाण्डेय, सचिव प्रमोद पुरी, सुधांशु श्रीवास्तव एडवोकेट, मनपीत कौर, इन्दु शर्मा, प्रवेन्द्र अग्रवाल, अनिता सिंह, डॉ वी पी सिंह , डॉ डी एस मिश्रा, डॉ आत्मजीत सिंह, बलदेव सिंह, राकेश पालीवाल, सहित तमाम गणमान्य मौजूद रहे।

बाइट- डॉ० राजेंद्र कपूर, लायंस क्लब इंटरनेशनल के अध्यक्ष

बाइट- डॉ० अनिल पांडे, लायंस क्लब इंटरनेशनल के चेयरमैन

#योगीसरकार ने चार चार महिलाएं और एक बच्चे को जेल में ठूस रखा है, यह चंदाचोर व मनहूस पार्टी है-#संजयसिंह

- Advertisement -

खबर देखने के लिए देखे वीडियो रिपोर्ट।


#योगीसरकार ने 4महिलाओ और एक बच्चे को जेल में ठूस रखा है,यह चंदाचोर व मनहूस पार्टी है-#संजय सिंह आप पार्टी

#सुल्तानपुर धनपतगंज #पुलिस की बड़ी कार्यवाही,घेराबंदी कर के #गोकसीगैंग के दस लोगो मे पांच को दबोचा।

पूरी खबर के लिए देखे वीडियो रिपोर्ट


#पुलिस की बड़ी कार्यवाही,#घेराबंदी कर के #गोकसीगैंग के दस लोगो मे पांच को पुलिस ने दबोचा

Leave A Reply

Your email address will not be published.