- Advertisement -

#सुलतानपुर,कई जनपदों में लुटरे कर चुके हैं घटना को अंजाम,स्वाट टीम ने अन्तर जनपदीय लूटेरे गैंग को किया हैं गिरफ्तार,देखे वीडियो रिपोर्ट।

0 379

सुल्तानपुर जनपद में दिन-दहाड़े हुई सर्राफा व्यापारी से लूट का अनावरण करते हुए पुलिस और स्वाट टीम ने अन्तर जनपदीय लूटेरे गैंग को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया।

थाना गोसाईगंज पुलिस व स्वॉट टीम की संयुक्त टीम ने इस तरह की वारदात कर रहे अभियुक्तों की निगरानी आरम्भ की गई । मुखबिर की जमीनी सूचना पर जानकारी मिली कि दो बदमाश बिना नम्बर की सुपर स्प्लेन्डर मो0साइकिल से हैदरगंज रोड से फुलौना होते हुये सुदनापुर की तरफ आ रहे है, जिन्होने एक जुलाई 2021 को भटपुरा मे दिनेश सोनी सर्राफा व्यापारी से लूट की घटना कारित की थी।

- Advertisement -


#सुल्तानपुर- #दिनदहाड़े हुई #सर्राफाव्यापारी से लूट की घटना का हुआ खुलासा,और भी कई जनपदों में हुई वारदात में संलिप्त है लुटेरे

- Advertisement -


स्वाट प्रभारी अजय प्रताप सिंह यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अण्डरपास मे ही घेरकर दोनो बदमाशो को बिना नम्बर प्लेट की मो0साइकिल सहित मौके पर पकड़ लिया गया । पकड़े गये दोनो व्यक्तियो से नाम पता पूछा गया तो एक ने अपना नाम 1. आकाश दूबे पुत्र राकेश दूबे निवासी ग्राम पूरब पट्टी शीला का पुरवा थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या बताया तथा दूसरे ने अपना नाम 02. रामचरित्र यादव पुत्र रामबहाल यादव निवासी ग्राम रामपुर प्रतापपुर थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या बताया । पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पूछताछ के दौरान उक्त अभि0गण द्वारा बताया गया कि एक मार्च 21 को थाना कूरेभार के अन्तर्गत एक मोटरसाईकिल लूटी थी तथा थाना भीटी जनपद अम्बेडकर नगर व निधियावां बाजार थाना को0 बीकापुर व
हरिनटनगंज थाना इनायतनगर में भी लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।फिलहाल लुटरे यही पर नही रुके उनकी मंशा रामपुर भगन थाना तारुन जनपद अयोध्या के प्रतिष्ठित सर्राफा व्यापारी के साथ भी लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक मे थे ।
इस पूरे मामले पर क्षेत्राधिकारी जैसिंहपुर ने मीडिया को जानकारी दी।


#आमआदमीपार्टी का चल रहा है जोरदार सदस्यता अभियान,प्रदेश में #सांसदसंजयसिंह का चल रहा है #तूफानीदौरा

देखे #उन्नाव के #सीडीओ की दबंगई, कवरेज कर रहे #पत्रकार की दौड़ा दौड़ा कर पीटा हुआ #वीडियोवायरल।

Leave A Reply

Your email address will not be published.