- Advertisement -

#सुल्तानपुर-अवैध सम्बंध में हुई चाकू से गोदकर हत्या के मामले में पुलिस आलाकत्ल बरामद कर अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

0 684

*अवैध सम्बंध में हुई थी चाकू से गोदकर हत्या*
                              
*गोशाईंगज पुलिस ने आलाकत्ल बरामद कर अभियुक्त को किया गिरफ्तार*

प्रेस-नोट संख्या-252
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-30.07.2021

- Advertisement -

थाना-गोशाईंगज पुलिस टीम द्वारा नृशंस हत्या का सफल अनावरण करते हुये मय आलाकत्ल बरामद कर एक नफर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

दिनांक-25.07.2021 वादी श्री सूरज प्रसाद पाल पुत्र श्रीराम निवासी-ताजपुर,थाना-बीकापुर,जनपद-अयोध्या द्वारा थाना-गोशाईंगज में सूचना दी गयी थी कि प्रार्थी का भाँजा अवधेश पाल पुत्र सन्तराम उम्र-19वर्ष निवासी-बुधि मिश्र का पुरवा,थाना-गोशाईगज,जनपद-सुलतानपुर का किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चाकू मारकर हत्या कर दी गयी है ।दाखिला तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-463/21 धारा-302भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही प्रारम्भ की गयी ।
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डॉ0 विपिन मिश्र द्वारा अपराध के सत्य खुलासे व अपराधी की गिरफ्तारी के लिये अपर पुलिस अधीक्षक श्री विपुल कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर श्री राधेश्याम शर्मा के पर्यवेक्षण में टीम का गठन किया गया । गठित पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक गोशाईंगज के नेतृत्व में थाना-गोशाईंगज पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलिजेंस द्वारा अभिसूचना तंत्र विकसित करते हुये अभियुक्त पवन कुमार उर्फ कल्लू पाल पुत्र जगन्नाथ निवासी- बुद्धि मिश्र का पुरवा,थाना-गोसाईगंज,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर अभियुक्त की निशा देही पर आलाकत्ल एक अदद लोहे की चाकू बरामद किया गया ।
अभियुक्त से कड़ाई से पूछताछ करने पर अपने जुर्म को स्वीकार करत हुये बताया कि साहब मेरा अवधेश पाल की भाभी से सम्बन्ध है । यह बात अवधेश पाल को बुरी लगती थी । कई बार अवधेश पाल ने मुझे रोका टोका था इसी बात के कारण दिनांक-24.07.2021 की रात्रि में करीब 11.00बजे मैं अवधेश पाल को गांव के बाहर सड़क के किनारे राजमणि मिश्रा के धान के खेत मे बुलाकर ले गया था और मैने ही उसके पेट मे चाकू मार कर उसकी हत्या कर दी थी ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण

पवन कुमार उर्फ कल्लू पाल पुत्र जगन्नाथ निवासी- बुद्धि मिश्र का पुरवा,थाना-गोसाईगंज,जनपद-सुलतानपुर

बरामदगी

एक अदद लोहे की चाकू

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

  1. प्रभारी निरीक्षक मनबोध तिवारी थाना-गोशाईंगज,जनपद-सुलतानपुर
  2. उपनिरीक्षक प्रशांत शर्मा थाना-गोशाईंगज,जनपद-सुलतानपुर
  3. आरक्षी सूरज भारती थाना-गोशाईंगज,जनपद-सुलतानपुर
  4. आरक्षी अनिकेत कौशल थाना-गोशाईंगज,जनपद-सुलतानपुर
  5. महिला आरक्षी आकांक्षा पटेल थाना-गोशाईंगज,जनपद-सुलतानपुर
  6. आरक्षी सचिन ढाका थाना-गोशाईंगज,जनपद-सुलतानपुर

- Advertisement -

#दिल्ली #नोयडा #गाजियाबाद में चक्कर लगा रहा शातिर 25 #हजारीइनामियाँ अभियुक्त को #STF व पुलिस ने किया गिरफ्तार। #सुल्तानपुर।

देखे खबर की वीडियो रिपोर्ट


#दिल्ली #नोयडा #गाजियाबाद में चक्कर लगा रहा शातिर 25 #हजारीइनामियाँ अभियुक्त को #STF व पुलिस ने किया गिरफ्तार। #सुल्तानपुर

#सुल्तानपुर #यूपी में चल रहे बसपा के #ब्राम्हणसम्मेलन में नही जुट रहे है #प्रबुद्धजन,उसी में इस #वीडियोवायरल ने कर दिया धमाल।देखे इस मामले पर क्या बोल रहे हैं ब्राम्हण नेता।

देखे पूरी खबर क्या है पूरा मामला


#सुल्तानपुर #यूपी में चल रहे बसपा के #ब्राम्हणसम्मेलन में नही जुट रहे है #प्रबुद्धजन,उसी में इस #वीडियोवायरल ने कर दिया धमाल।देखे इस मामले पर क्या बोल रहे हैं ब्राम्हण नेता।

Leave A Reply

Your email address will not be published.