- Advertisement -

#सुल्तानपुर-पुलिस डायरी से ,जनपद में हुई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।

0 369

प्रेस-नोट संख्या-253

जनपद-सुलतानपुर दिनांक-31.07.2021

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-

थाना-कोतवाली नगर

थाना-कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा एक नफर वारण्टी अभियुक्त रमेश निषाद पुत्र रामचन्दर निवासी-करौंदिया,थाना-कोतवाली नगर,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया ।

थाना-धनपतगंज

थाना-धनपतगंज पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-176/21 धारा-363/376D/506भा0द0वि0 व 3/4पोक्सो एक्ट में वांछित एक नफर अभियुक्त गोलू उर्फ अखतर पुत्र मो0समी निवासी-गालिब शहीद,थाना-गोशाईंगज,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया ।

थाना-लम्भुआ

01.थाना-लम्भुआ पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-373/2021 धारा-379/411भा0द0वि0 में वांछित एक नफर अभियुक्त पवन कुमार मिश्रा पुत्र ओम प्रकाश मिश्रा निवासी-बैछुवार, थाना-सिंगरामऊ,जनपद-जौनपुर को मय एक अदद चोरी के मोबाइल फोन नोकिया सी-2 के गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया ।

02.थाना-लम्भुआ पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-369/2021 धारा-379/411भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्तगण 01.अतुल धुरिया पुत्र रमेश धुरिया निवासी-सेमरी राजापुर, थाना-लम्भुआ,जनपद-सुलतानपुर 02.सोनू पुत्र राजेन्द्र गौतम निवासीगण-सेमरी राजापुर, थाना-लम्भुआ,जनपद-सुलतानपुर 03.विमल वर्मा पुत्र मग्धू वर्मा निवासी-सेमरीराजापुर, थाना-लम्भुआ,जनपद-सुलतानपुर 04.मो0 जलील उर्फ राहुल पुत्र मो0 सुबराती निवासी-नरेन्द्रापुर, थाना-लम्भुआ,जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर अभियुक्त विमल वर्मा के पास से एक अदद तमंचा मय एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ तथा अभियुक्त सोनू व अभियुक्त जलील के कब्जे से आलानकब (लोहे की राड, पेचकस, चाभी का गुच्छा) बरामद हुआ , तथा अभियुक्त अतुल धुरिया के कब्जे से चोरी का एक मोबाइल फोन OPPO कम्पनी का बरामद हुआ । जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 371/2021 धारा 401 भादवि बनाम अतुल , सोनू, विमल वर्मा , मो0 जलील उर्फ राहुल पंजीकृत है । तथा मु0अ0सं0 372/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम विमल वर्मा उपरोक्त पंजीकृत कर जिला कारागार भेजा गया ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही

शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-कोतवाली नगर से 01,थाना-कुड़वार से 04,थाना-बन्धुआकला से 01 कुल 06 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

#वायरलवीडियो में कहाँ लगता हैं #नागोंकामेला,गले मे नागों की माला पहन निकलती हैं झुंड ?,#नागपंचमी पर #खासरिपोर्ट,

- Advertisement -

देखे पूरी खबर की वीडियो रिपोर्ट, अपडेट खबरों के लिए kdnews12 को करें सब्सक्राइब


कहाँ लगता हैं #नागोंकामेला,गले मे नागों की माला पहन निकलती हैं झुंड ?,#नागपंचमी पर #खासरिपोर्ट,

पलक झपकते ही खिसक गया पूरा पहाड़,इधर उधर वाहनों की लगी थी लंबी कतार, देखे खौफनाक मंजर की पूरी तस्वीर #वायरलवीडियो

देखे खबर की पूरी वीडियो रिपोर्ट,अपडेट खबरों के लिए kdnews12 चैनल को करें सब्सक्राइब


पलक झपकते ही पूरा पहाड़ सरक गया इधर उधर वाहनों की लगी थी लंबी कतार, देखे खौफनाक मंजर की पूरी तस्वीर #वायरलवीडियो

#सुल्तानपुर #यूपी में चल रहे बसपा के #ब्राम्हणसम्मेलन में नही जुट रहे है #प्रबुद्धजन,उसी में इस #वीडियोवायरल ने कर दिया धमाल।देखे इस मामले पर क्या बोल रहे हैं ब्राम्हण नेता।

देखे पूरी खबर क्या है पूरा मामला


#सुल्तानपुर #यूपी में चल रहे बसपा के #ब्राम्हणसम्मेलन में नही जुट रहे है #प्रबुद्धजन,उसी में इस #वीडियोवायरल ने कर दिया धमाल।देखे इस मामले पर क्या बोल रहे हैं ब्राम्हण नेता।

Leave A Reply

Your email address will not be published.