- Advertisement -

औद्योगिक सलाहकार की टीम ने प्रगतिशील किसान जमील अहमद के पीएम रोजगार योजनान्तर्गत नवनिर्मित आटा प्लांट का किया अवलोकन

0 360

औद्योगिक सलाहकार जिला रिसोर्स पर्सन सुल्तानपुर पूरी टीम के साथ प्रगतिशील किसान जमील अहमद के प्रधान मंत्री रोजगार योजनान्तर्गत नवनिर्मित आटा प्लांट का किया अवलोकन।

प्लांट के परिसर में ताइवान अमरूद के पौधे का किया रोपण।

- Advertisement -

शासन की मंशा और योजना से किसानों को लाभ पहुंचाने के लिये दिया आश्वासन।

- Advertisement -

शनिवार 17 जुलाई 2021 को शशि धर दृवेदी औद्योगिक सलाहकार जिला रिसोर्स पर्सन सुल्तानपुर पूरी टीम के साथ प्रगतिशील किसान जमील अहमद के प्रधान मंत्री रोजगार योजनान्तर्गत नवनिर्मित आटा प्लांट का अवलोकन हेतु पहुंचे और पूरे प्लांट का भ्रमण किया और साथ ही प्लांट के परिसर में ताइवान अमरूद के पौधे का रोपण भी किया।नव निरमिट आटा प्लांट को आगे बढ़ाने के लिए सलाह दिया और शासन की मंशा और योजना से लाभ पहुंचाने के लिये आश्वासन दिया मौके पर मौजूद सभी किसानो इस पर भूर भूर प्रसंसा किया। जमील अहमद ने उनका आभार वयक्त किया।


जैसे ही #पीएममोदी ने बोलना शरू किया वैसे ही घात लगाए बैठे #सपाइयों ने चेहरे पर फेंका स्याही,देखे जबरदस्त वीडियो सिर्फ के.डी न्यूज़ पर

Leave A Reply

Your email address will not be published.