- Advertisement -

डीएम व एसपी ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के निर्वाचन हेतु मतदान एवं मतगणना स्थल का किया निरीक्षण।

0 318

डीएम व एसपी ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के निर्वाचन हेतु मतदान एवं मतगणना स्थल का किया निरीक्षण।

      सुलतानपुर 02 जुलाई/जिला मजिस्ट्रेट/निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष सामान्य निर्वाचन-2021 के सम्बन्ध में नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यगणों को दिनांक 03 जुलाई, 2021 को मतदान एवं मतगणना परिसर जिला पंचायत में कराये जाने हेतु की गयी व्यवस्थाओं का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया कि आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक, निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों, कर्मचारियों, निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी व जिला पंचायत के सदस्यों के अलावा अन्य किसी भी व्यक्ति एवं जनप्रतिनिधि का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी(पं0) गुप्ता ने बताया कि मतदान, मतगणना के प्रांगण, परिसर में जुलूस के रूप में कोई प्रवेश नहीं करेगा और न कोई व्यक्ति शस्त्र लेकर किसी भी दशा में प्रांगण में आयेगा। सुरक्षा प्राप्त प्रत्याशियों/सदस्यों के सुरक्षा कर्मियों को मतदान कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। मतदाताओं (सदस्य, जिला पंचायत) के द्वारा मोबाइल एवं अन्य इलेक्ट्रानिक गैजेट, कोई ज्वलनशील व विस्फोटक पदार्थ, किसी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र, माचिस, बीड़ी, सिगरेट व नशीला पदार्थ, पानी की बोतल, पेन/पेंसिल एवं अन्य प्रतिबन्धित सामग्री लेकर जाना पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। मतदाताओं (सदस्य, जिला पंचायत) के द्वारा शासन द्वारा निर्देशित कोविड-19 के प्रोटोकाल का अनुपालन भी करना होगा।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

शनिवार को जनपद में रहेगा पूर्णतया लॉकडाउन,जिला पंचायत अध्यक्ष पद के हो रहे चुनाव से भी जोड़ कर जा रहा है देखा

- Advertisement -

#बदमाशों के हौसले बुलंद,#सर्राफाव्यवसायी से नगदी व आभूषण लेकर बदमाश फरार।पुलिस पीट रही हैं लकीर।

Leave A Reply

Your email address will not be published.