- Advertisement -

डीजल पेट्रोल गैस की बढ़ती कीमतों से नाराज कांग्रेसियो ने सोमवार को किया बैल व घोड़ागाड़ी से प्रदर्शन।

0 237

डीजल पेट्रोल गैस की बढ़ती कीमतों और आसमान छूती मंहगाई से नाराज कांग्रेसियो ने सोमवार को प्रदर्शन किया। इस दौरान बैल और घोड़ागाड़ी निकाल कर कांग्रेसियों ने पैदल मार्च कर केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जलकर हल्ला बोला।

- Advertisement -


सड़क पर जब बैल और #घोड़ागाड़ी के साथ पैदल निकला जुलूस,#केंद्र और #प्रदेशसरकार के खिलाफ जलकर बोला हल्ला।

V/O- बताते चलें कि जिला कांग्रेस कमेटी से निकलकर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुये 5 किलोमीटर की यात्रा पूरी करने के बाद ये सभी पुनः कांग्रेस कार्यालय पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस के सभी फ्रंटल के अध्यक्ष समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे। जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा जब से केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है तब से कमर तोड़ मंहगाई है। लोगों का जीना मुहाल हो गया है। लिहाजा सरकार की नाकामियों को लोगों को बताने के लिये ये प्रदर्शन किया जा रहा है।

- Advertisement -

बाइट- अभिषेक सिंह राणा-जिलाध्यक्ष कांग्रेस सुल्तानपुर।

झाड़ झंखाड़ और गंदगी देख पशु अस्पताल में सीडीओ अतुल वत्स ने सैकड़ों सफाईकर्मीयो की उतारी फौज।


#जिलापंचायत परिसर में अध्यक्षा उषा सिंह की दुबारा हुई #ताजपोशी,#सपथसमारोह,में DM, SP व CDO ने कही बातें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.