- Advertisement -

धर्मगुरु व सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ जनपद के लगभग सभी थानों पीस कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न।

0 223

आज दिनांक-15.07.2021 को जिलाधिकारी जनपद-सुलतानपुर व पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सभागार में आगामी ईद-उल-जुहा(बकरीद) व श्रावण मास त्यौहार के सम्बन्ध में धर्मगुरु व सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग की गयी । बैठक को सम्बोधित करते हुये पुलिस अधीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि-आगामी बकरीद व श्रावण मास त्यौहार के दृष्टिगत आपसी सौहार्द बनाये रखते हुये व कोविड-19 के प्रोटोकाँल को ध्यान में रखकर शांतिपूर्वक ढंग से त्यौहार मनाये की अपील की गयी । एसपी द्वारा शख्त हिदायत मुनासिब की गयी कि यदि किसी अराजक तत्व द्वारा खलल पैदा करने की कोशिश की गई, तो उसे बख्सा नहीं जाएगा । उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी की ओर से अराजकता फैलाने की संभावना हो तो सरकरी नंबर पर तत्काल सूचना दें, जिससे समय रहते अराजक तत्वों के विरुद्ध विधिक कार्यवाई की जा सके ।

मीडिया सेल
सुलतानपुर पुलिस

- Advertisement -

पुलिस डायरी से, जनपद में हुई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।

अखण्ड नगर सी एच सी के साथ साथ तीन जगहों पर होगा वैक्सिनेशन।

- Advertisement -

बुधवार को सपा की लोहिया वाहिनी ने किया जोरदार प्रदर्शन,सिपाहियों से हुई धक्का मुक्की।

नज़राना लेते कर्मचारी का हुआ वीडियो वायरल, जिलाधिकारी ने कहा होगी कठोर कार्यवाही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.