- Advertisement -

पुलिस डायरी से,जनपद में हुई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।

0 236

जनपद-सुलतानपुर दिनांक-17.07.2021

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-

- Advertisement -

थाना-धनपतगंज

थाना-धनपतगंज पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-166/21 धारा-457/380/411भा0द0वि0 में वांछित एक नफर अभियुक्त विक्रम यादव पुत्र हौसिला प्रसाद यादव निवासी-खेतपलिया, थाना-बीकापुर,जनपद- अयोध्या को मय एक अदद चोरी के मोबाइल के गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया ।

- Advertisement -

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही

शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-कोतवाली नगर से 03,थाना-बल्दीराय से 02,थाना-कादीपुर से 03,थाना-दोस्तपुर से 02,थाना-करौंदीकला से 01,थाना-मोतिगरपुर से 02 कुल 13 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

टीवी,बाइक और लूट के रुपए के साथ लुटेरा गिरफ्तार, हाल ही में शिक्षक के यहाँ हुई लूट में भी था सामिल आरोपी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.