- Advertisement -

#सपापार्टी के #पूर्वविधायक पुत्र पर हुआ #जानलेवा हमला,लोगो के दौड़ाने पर साथियों सहित हुआ फरार।

0 997

सुलतानपुर/कादीपुर

पूर्व विधायक के बेटे को अज्ञात ने पीट कर किया घायल

- Advertisement -

रिपोर्ट-ज्ञान तिवारी(जय ज्ञान)
जनपद सुलतानपुर के कादीपुर के पूर्व विधायक रामचंद्र चौधरीके बेटे जो चाय पी कर घर लौट रहे सपा के पूर्व विधायक रामचंद्र चौधरी के बेटे अंगद चौधरी को अराजक तत्वों ने अमानवीयता से पीटा। कादीपुर कोतवाली से चंद कदम की दूरी पटेल चौराहे पर बदमाशों ने कार रोक दिया घटना को अंजाम। भोर में हुई घटना के बाद जुटे स्थानीय लोग, गंभीर रूप से जख्मी विधायक के बेटे को सीएससी से जिला अस्पताल किया रेफर। सीओ कादीपुर कृष्णकांत सरोज बोले, तहरीर मिलने पर दर्ज किया जाएगा मुकदमा।


#सपापार्टी के #पूर्वविधायक पुत्र पर हुआ #जानलेवा हमला,लोगो के दौड़ाने पर साथियों सहित हुआ फरार।

पुलिस की मीडिया सेल ने दी जानकारी।

,कृपया अवगत कराना है कि थाना क्षेत्र कादीपुर अन्तर्गत पटेल चौक पर अंगद चौधरी पुत्र रामचन्द्र चौधरी उम्र-40वर्ष जो सुबह अखबार लेने पटेल चौक गये थे । वहाँ पर 01.ओंकार नाथ मिश्र पुत्र दूधनाथ मिश्र निवासी-विवेकानन्दनगर,थाना-कादीपुर,जनपद-सुलतानपुर से पुरानी रंजिश को लेकर विवाद व मारपीट हो गयी, जिसमें अंगद चौधरी को चोटे आयी है । जिन्हे वास्ते ईलाज CHC कादीपुर भिजवाया गया है। दाखिल तहरीर के आधार पर अपराध पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर शान्ति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।

खबर (सुल्तानपुर)जनपद से है जहां एक व्यक्ति ने आज सुबह कादीपुर क्षेत्र के सपा पार्टी के पूर्व विधायक रामचंद्र चौधरी के पुत्र अंगद चौधरी पर हमला बोल दिया ।कादीपुर के पटेल चौराहे पर लाठी डंडे से हुए हमले में अंगद चौधरी बुरी तरह घायल हो गए। जब बाजार वासियों ने हमलावरों को दौड़ाया तो वह साथियों के साथ फरार हो गया ।आसपास के लोगों ने उनका चौधरी को अस्पताल पहुंचाया।जहां उन्ही स्थिति पहले से ठीक है। घटना में करीब करीब आधा दर्जन नामजद हुए हैं।

इस प्रकरण पर पूर्व विधायक राम चन्दर चौधरी क्या कहते है आप भी सुने।

वही जिला अस्पताल में एडमिट होने के बाद घायल अंगद का उपचार कर रहे डॉक्टर ने मीडिया को जानकारी दी।

- Advertisement -

इस पूरे मामले पर क्षेत्राधिकारी ने कादीपुर ने मीडिया को इस मामले की जानकारी दी।

जब#सुल्तानपुर #जिलाधिकारी ने ओपेन जिम का #उद्घाटन करने के बाद खुद करने लगे जिम।

देखे पूरी खबर,यूट्यूब चैनल पर।

#सुल्तानपुर जनपद के कूरेभार #ब्लाकप्रमुख पद पर #निर्विरोध चुनी गई रीना सिंह ने ली गोपनीयता की सपथ।


वीडियो रिपोर्ट देखने के नीचे का लिंक टच करें।


#सुल्तानपुर जनपद के कूरेभार #ब्लाकप्रमुख पद पर #निर्विरोध चुनी गई रीना सिंह ने ली गोपनीयता की सपथ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.