महिलाओं ने किया रक्तदान,रोटरी सद्भावना सप्ताह के तहत आधी आबादी से आगे आने का किया गया आह्वान।
रोटरी सद्भावना सप्ताह, महिलाओं ने किया रक्तदान, आधी आबादी से आगे आने का आह्वान
रोटरी क्लब सुल्तानपुर ने सद्भावना सप्ताह के अंतर्गत 2 दिवसीय रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया। दिनांक *1 जुलाई 2021 को गोमती अस्पताल के ब्लड बैंक में रोटरी क्लब के सदस्यों व सहयोगियों द्वारा 23 यूनिट रक्तदान व *दिनांक 2 जुलाई 2021 को जिला अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर में 42 यूनिट रक्तदान किया गया तथा 2 स्ट्रेचर भी जिला अस्पताल को समर्पित किया। जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते हुए सी एम ओ डॉक्टर डी के त्रिपाठी ने रोटरी क्लब के अभूतपूर्व कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जब भी समाज को आवश्यकता होती है, रोटरी क्लब अपनी पूरी क्षमता से सामाजिक दायित्यों की पूर्ति करता है। सी एम एस डॉ एस. सी. कौशल ने कहा रोटरी क्लब रक्तदानियों से भरा पड़ा है। सी एम ओ, सी एम एस, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ आर. के. मिश्रा एवं डॉ एस. के. गोयल ने प्रथम बार के रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें आगे भी रक्तदान करने की सलाह व प्रेरणा प्रदान की। रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर रवि त्रिपाठी ने इस अवसर पर सीएमओ की मौजूदगी में स्ट्रेचर को अस्पताल को समर्पित करते हुए कहा कि जब भी समाज को आवश्यकता पड़ेगी रोटरी क्लब सदैव की भाँति आगे रहेगा। क्लब सचिव निमेन्द्र गोयल ने रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब की तरफ से पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन संदीप कुमार, रो. नीरव पांडेय,रो. रो. प्रमोद मल्होत्रा, रो. पावन रिबेलो, रो. सुनील त्रिपाठी, रो. गुंजन गर्ग, रो. वेद जायसवाल, रो. अभिषेक पांडेय, रो. सागर तिवारी, रो. डॉक्टर राजीव श्रीवास्तव , रो. इलियास खान, रो. नैय्यर रज़ा जैदी, रो. डॉ पूजा त्रिपाठी, रो. तृप्ति श्रीवास्तव,रो. अनुराधा,रो. ज्योति त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री के 4 जुलाई के दौरे के मद्देनजर जनपद में पहुंचे अपर मुख्य सचिव।
एसडीएम व एसओ समेत तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ विशेष अदालत में पड़ी अर्जी,लगे गम्भीर आरोप।
#बदमाशों के हौसले बुलंद,#सर्राफाव्यवसायी से नगदी व आभूषण लेकर बदमाश फरार।पुलिस पीट रही हैं लकीर।