- Advertisement -

मानवता को शर्मसार करने का सनसनी खेज उजागर हुआ मामला,जब घर दरवाजा गया तोड़ा।

0 549
     SCRIPT:-

सुल्तानपुर में मानवता को शर्मसार करने का सनसनी खेज मामला सामने आया है। मृतक आश्रित पर नौकरी कर रही बीमार महिला को दूसरी पत्नी बाहर से ताला बंद कर फरार हो गई। दूसरे दिन आज अंदर से आवाज आने पड़ोसियों ने विभागीय अधिकारियों को सूचना दी। पुलिस की मौजूदगी में जब ताला तोड़ा गया तो सब महिला कर्मचारी को अंदर देख सन्न रह गए। फिलहाल विभागीय कर्मचारी द्वारा पूरे मामले से अवगत कराते हुये शिकायती पत्र पुलिस को सौंप दिया गया है।

- Advertisement -


बीमार महिला को दूसरी पत्नी ने अंदर बंद कर बाहर से जड़ा ताला, हुई फरार,जब ताला टूटा तो कुछ और ही निकला मामला।

V/O- दरअसल ये मामला है नगर पालिका परिषद के जलकल कॉलोनी का। नगर पालिका के इसी जलकल विभाग में भरत सिंह नौकरी किया करते थे। नौकरी के दौरान निधन होने पर भरत की पहली पत्नी निर्मला को मृतक आश्रित के तहत इसी विभाग में अनुचर के पद पर नौकरी मिल गई। इस दौरान दूसरी पत्नी कविता का भी इस घर मे आना जाना बना रहा। बीते कुछ सालों से निर्मला का स्वास्थ्य बिगड़ता चला गया। बीते 27 जून को निर्मला के नाम से नगर पालिका में इलाज के लिये लखनऊ जाने के लिये 28 जून से 3 जुलाई तक के अवकाश के लिये प्रार्थना पत्र दिया गया। लेकिन ये पत्र भरत की दूसरी पत्नी कविता के द्वारा कार्यालय में दिया गया। हैरानी की बात तो ये रही कि घर मे ताला बंद हो गया, लेकिन सोमवार को अंदर से खांसने की आवाज पर पड़ोस में रहने वाले विभागीय कर्मचारियों को शंका हुई। लेकिन जब पड़ोसियों ने कविता से बात की तो उसने बताया कि उसकी बेटी घर पर है। लेकिन आज शाम को जब निर्मला के घर से कराहने की आवाज आने लगी तो पड़ोसी कर्मचारियों को कुछ शंका हुई। आनन फानन नगर पालिका के अधिकारियों को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी और अध्यक्ष प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। तत्काल पुलिस बुलाकर ताला तोड़ा गया तो लोग सन्न रह गए। जिस निर्मला के लखनऊ में इलाज के लिये कविता ने प्रार्थना पत्र दिया था वो उसी के घर के अंदर मिलने से लोग हैरान रह गए। आनन फानन भरत की दूसरी पत्नी कविता को फोन किया गया तो वो गोलमोल जवाब देने लगी। फिलहाल विभागीय कर्मचारी ने पूरी घटनाक्रम से अवगत कराते हुये पुलिस से शिकायत की है।

- Advertisement -

बाइट- अजय जायसवाल- चेयरमैन प्रतिनिधि- नगर पालिका परिषद सुल्तानपुर।

शातिर मोटरसाइकिल चोर हुआ गिरफ्तार,कई मोटरसाइकिल बरामद।

#लक्ज़रीबस में #रंगरलिया मनाते हुए पकड़े गए तीन युवक व दो युवतियां,#शोशलमीडिया पर #खबरवायरल होने के बाद पुलिस ने किया #खुलासा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.