- Advertisement -

रामचंद्र मिश्रा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक बने प्रदेश नेतृत्व को बधाई।

0 460

रामचंद्र मिश्रा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक बने प्रदेश नेतृत्व को बधाई।


सुल्तानपुर संंगठनात्मक कार्य में मर्मज्ञ, कार्यकर्ताओं के प्रति हमेशा सहयोगपूर्ण सहज भाव रखने वाले ,समाज में अगाध प्रतिष्ठा के धनी एवं निरन्तर क्रियाशील रहने वाले रामचन्द्र मिश्र जी(पूर्व महामंत्री, पूर्व उपाध्यक्ष काशी क्षेत्र)को सहकारिता प्रकोष्ठ में उत्तर प्रदेश का सह संयोजक के नये पदभार की जिम्मेदारी मिलने की हार्दिक बधाई एवं शुभ कामनाएँ देते हुए माल्यार्पण कर कुड़वार के वरिष्ठ समाजसेवी लहुरी काका एवं नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख मनफूल सिंह के प्रतिनिधि बबलू सिंह ने यार की सुबह 9:00 बजे उनके आवास पर पुष्पगुच्छ देकर स्वागत एवं अभिनंदन किया कुड़वार ब्लाक प्रमुख के चुनाव में रामचंद्र मिश्रा ने वह भूमिका अदा की विशाल पूरे जनपद में दी जा रही है आपके कार्य क्षमता की प्रशंसा शंकर गिरी जी जिला पंचायत सदस्य एवं ब्लाक प्रमुखों के सम्मान समारोह में कर चुके हैं हारी हुई सीट देखते ही देखते जीतमें बदल दी आपकी राजनीतिक कार्यकुशलता एवं पार्टी के प्रति वफादारी का इनाम मिला इससे पूर्व आपको बंगाल के चुनाव में भेजा गया था संगठन के विभिन्न पदों पर रहते हुए पार्टी के लिए हमेशा वफादारी से कार्य किया जिसका फल प्रदेश नेतृत्व ने दिया है कुडवार के मंडल मंत्री लव कुश तिवारी मंडल अध्यक्ष महावीर श्रीवास्तव एवं मंडल महामंत्री अवधेश शर्मा ने माल्यार्पण कर बधाई दी।

- Advertisement -

हाईकोर्ट से नगरपालिका प्रशासन को झटका,आई बैकफुट पर,तीन दिन में जारी नोटिस व आदेश वापस ले लेने का दिलाना पड़ा विश्वास।

- Advertisement -

#पीएममोदी का चल रहा था भाषण कि,#सपाइयों ने फेंक दिया स्याही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.