- Advertisement -

शातिर मोटरसाइकिल चोर हुआ गिरफ्तार,कई मोटरसाइकिल बरामद।

0 486
     SCRIPT:-

ANCHOR- सुल्तानपुर में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शातिर मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से दो फर्जी आधार कार्ड, एक अवैध असलहा और उसी की निशानदेही पर चोरी की पांच मोटरसाइकिलें भी बरामद की है। फिलहाल गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।

- Advertisement -


कही आप की भी तो #गाड़ी नही हुई हैं चोरी,#वाहन के #बड़ेजखीरे के साथ पुलिस ने #गैंग का किया हैं #खुलासा

VO- दरअसल ये मामला है लंभुआ कोतवाली क्षेत्र का। जहां बीते दिनों मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं ने पुलिस की नींद उड़ा दी थी। लिहाजा क्षेत्राधिकारी लंभुआ की अगुवाई में टीम का गठन कर पुलिस ने बाइक चोरों की तलाश शुरू कर दी। बीती रात मुखबिर के जरिये पुलिस को सूचना मिली कि देहात कोतवाली के लोहरामऊ गांव का रहने वाला रामकेवल उर्फ राजा बाइक चोरी में संलिप्त है। मुखबिर की निशानदेही पर पुलिस ने देहात कोतवाली के रहायकपुर जंगल के पास से रामकेवल उर्फ राजा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से दो फर्जी आधार कार्ड और एक अवैध असलहा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। पुलिस ने जब कड़ाई से पूंछतांछ शुरू की, तो उसने बाइक चोरी का जुर्म कबूल कर लिया। उसी की निशादेही पर पुलिस ने चोरी की पांच मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं। फिलहाल इसके साथ के अन्य चोरों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

बाइट- सतीश चंद्र शुक्ला- क्षेत्राधिकारी लंभुआ सुल्तानपुर।

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए ऑपरेशन अंकुश अभियान के तहत घटना को अनावरित करने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक श्री विपुल कुमार श्रीवास्तव तथा क्षेत्राधिकारी लम्भुआ के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष लम्भुआ के नेतृत्व में थाना लम्भुआ पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 301/2021 धारा 379 भा0द0वि0 प्रकाश मे आये अभियुक्त राम केवल उर्फ राजा पुत्र रामचरन नि0 ग्राम लोहरामऊ थाना कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर को रहायकपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया । जिसके पास से एक अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर नाजायज, दो अदद फर्जी आधार कार्ड तथा 05 अदद मोटरसाइकिल बरामद हुई है । जिसके आधार पर थाना लम्भुआ पर अभियुक्त विरूद्ध 311/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 312/2021 धारा 420/467/ 468/471 भा0द0वि0, मु0अ0सं0 313/2021 धारा 379/411/420 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया है । यह एक शातिर वाहन चोर है व पूर्व में वाहन चोरी के मुकदमों मे कई बार जेल जा चुका है । इसके विरुध्द जनपद के विभिन्न थानो मे भादवि के 11 से अधिक अभियोग पंजीकृत है ।

बरामदगी

  1. एक अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर
  2. 02 अदद फर्जी आधार कार्ड
  3. 05 अदद चोरी की मोटरसाईकिल (दो अदद पल्सर , एक अदद बजाज प्लेटिना, एक अदद होन्डा साइन, एक अदद सुपर स्पेलेन्डर)

- Advertisement -

आपराधिक इतिहास

  1. मु0अ0सं0 246/2017 धारा 41/411/419/420/467/468/471 भा0द0वि0 थाना को0देहात सुलतानपुर
  2. मु0अ0सं0 144/2020 धारा 41/411/413 भा0द0वि0 थाना को0नगर सुलतानपुर
  3. मु0अ0सं0 391/2015 धारा 223/224 भा0द0वि0 थाना को0नगर सुलतानपुर
  4. मु0अ0सं0 1561/2014 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना को0नगर सुलतानपुर
  5. मु0अ0सं0 80/2018 धारा 379 भा0द0वि0 थाना को0नगर सुलतानपुर
  6. मु0अ0सं0 84/2018 धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट थाना को0नगर सुलतानपुर
  7. मु0अ0सं0 449/2019 धारा 41/411/419/420/467/468/471 भा0द0वि0 थाना को0नगर सुलतानपुर
  8. मु0अ0सं0 26/2015 धारा 379 भा0द0वि0 थाना लम्भुआ सुलतानपुर
  9. मु0अ0सं0 31/2015 धारा 379 भा0द0वि0 थाना लम्भुआ सुलतानपुर
  10. मु0अ0सं0 38/2015 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट व 41/411 भादवि थाना लम्भुआ सुलतानपुर
  11. मु0अ0सं0 110/2015 धारा 3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट थाना लम्भुआ सुलतानपुर

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

  1. व0उ0नि0 दया शंकर मिश्र
  2. उ0नि0 रविकान्त गुप्ता
  3. हे0का0 शैलेन्द्र प्रताप सिंह,
  4. का0 धीरेन्द्र कुमार यादव
  5. का0 सावेद अहमद।

मानवता को शर्मसार करने का सनसनी खेज उजागर हुआ मामला,जब घर दरवाजा गया तोड़ा।

#लक्ज़रीबस में #रंगरलिया मनाते हुए पकड़े गए तीन युवक व दो युवतियां,#शोशलमीडिया पर #खबरवायरल होने के बाद पुलिस ने किया #खुलासा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.