- Advertisement -

सभी खंड विकास अधिकारी दो दो ग्राम पंचायतों में स्थायी प्रतीक्षा सूची का चौपाल लगा कर करें सत्यापन।- सीडीओ

0 642

आज दिनांक 22.07.2021 को सीडीओ अतुल वत्स ने गूगल मीट के माध्यम से खण्ड विकास अधिकारियों की प्रधानमन्त्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं मुख्यमन्त्री आवास योजना(ग्रामीण) पर समीक्षा की गयी, जिसमें निम्नलिखित तथ्य प्रदर्शित हुयेः-

  1. अधोहस्ताक्षरी द्वारा गत सप्ताह 03 ग्राम पंचायतों में चैपाल आयोजित कर आवास की स्थायी प्रतीक्षा सूची पढ़कर सुनायी गयी। दिनांक 21.07.2021 को विकास खण्ड मोतिगरपुर के ग्राम पंचायत भैरोपुर में 36 आवास का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसमे 02 लोग अपात्र पाये गये है, परन्तु चैपाल के दौरान पाया गया कि स्थायी प्रतीक्षा सूची को न ही किसी सार्वजनिक स्थान पर यथा सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन व प्राथमिक विद्यालय पर लिखवाया गया है और न ही ग्रामीणो के समक्ष पढ़कर सुनाया गया है। चैपाल के दौरान स्थायी प्रतीक्षा सूची में 83 नाम थे तथा आवास आवंटन केवल 36 का हुआ था। 36 नाम पढ़ने पर ग्रामीणो द्वारा 02 व्यक्तियों को अपात्र बताया गया तथा लक्ष्य के उपरान्त पूरी स्थायी प्रतीक्षा सूची के अवशेष नाम पढ़ते हुये क्रमांक 83 तक जाने पर 06 और व्यक्ति अपात्र बताये गये। इससे यह परिलक्षित होता है कि सम्पूर्ण स्थायी प्रतीक्षा सूची का सत्यापन किया जाना आवश्यक है। सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कल से 02-02 ग्राम पंचायतों मे कोविड-19 के नियमो का अनुपालन करते हुये स्वयं चैपाल करे और उसमे स्थायी प्रतीक्षा सूची को सत्यापित (sanitized) करे। सूची को ग्रामीणो के समक्ष पढ़कर सुनाते हुये (3rd party verification) सत्यापन करे तथा सत्यापनोपरान्त अपात्रो को रिमान्ड करते हुये सत्यापित सूची (sanitized) जिला ग्राम्य विकास अभिकरण कार्यालय में उपलब्ध करायें। जिस व्यक्ति को अपात्र दर्शाया जाये उसके सामने अपात्रता का कारण अवश्य अंकित किया जाये, यदि लक्ष्य के अन्दर किसी अपात्र को आवास आवंटित कर दिया गया है तो तत्काल नियमानुसार कार्यवाही यथा- वसूली, विधिक कार्यवाही आदि कर अवगत करायें एवं आवंटित लक्ष्य को स्थायी पात्रता सूची के अगले पात्र व्यक्ति से आच्छादित करते हुये पूर्ण कराने का प्रयास करें।
  2. परियोजना निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि चैपाल मे वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 की सूची होनी चाहिये और उसमे जो नाम है, उसकी पात्रता एवं अपात्रता के बारे मे पढ़े। इसमे प्रयास यह किया जाना चाहिये कि सम्बन्धित व्यक्ति से न पूछ कर अन्य ग्रामीणो से पात्रता/अपात्रता के बारे मे पूछे।
  3. साथ ही सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वर्ष 2020-21 में आवास के पूर्ण होने की गति अत्यन्त धीमी हो गयी है, तत्काल इस पर कार्रवाई करे। अधोहस्ताक्षरी द्वारा इसकी नियमित समीक्षा की जायेगी।
    अन्त में पुनः सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कल उनके द्वारा किन-किन 02-02 ग्राम पंचायतो मे चैपाल आयोजित किया जायेगा, उसकी सूची आज सायंकाल तक अधोहस्ताक्षरी को प्रेषित करेंगे।

- Advertisement -

एक घोड़ी ऐसी बिदकी की दूल्हे को लेकर चार #किलोमीटर तक भागी,देखे #वीडियो रिपोर्ट।

देखे वीडियो रिपोर्ट।

- Advertisement -


एक घोड़ी दूल्हे को लेकर भागी, हुआ #शोशलमीडिया पर #वीडियोवायरल

मिर्ज़ापुर के चर्चित #विन्ध्याचलमन्दिर में एक पंडा को पीटने का वीडियो #शोशलमीडिया पर हुआ वायरल।

देखे वीडियो रिपोर्ट।


#मिर्ज़ापुर के चर्चित #विन्ध्याचलमन्दिर के परिसर में एक पंडा को पीटने का हुआ #वीडियोवायरल

Leave A Reply

Your email address will not be published.