- Advertisement -

अनियंत्रित बस ने बाइक सवार हरि नारायण सिंह को मारी टक्कर,हालत गम्भीर,लखनऊ रिफर

0 208

अनियंत्रित बस ने बाइक सवार हरि नारायण सिंह को मारी टक्कर,हालत गम्भीर,लखनऊ रिफर

सुलतानपुर। अनियंत्रित बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बस की टक्कर लगने से बाइक सवार हरि नारायण सिंह (उम्र करीब 37 वर्ष) निवासी ग्राम- मानिकपुर बसाइतपुर थाना- महरुआ जिला-अंबेडकर नगर हुए गंभीर रूप से घायल, मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम इमिलिया कला-माल्हा थाना कोतवाली नगर निवासी अपनी बहन के घर से अपने गृह जनपद लौट रहा था चोटहिल, गोसाईगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत भटमई पावर हाउस के निकट हुई दुर्घटना, घायल हरि नारायण सिंह को गंभीर हालत में ले जाया गया जिला अस्पताल, हालत नाजुक होने के चलते चिकित्सक ने किया लखनऊ अस्पताल के लिए रिफर, गोसाईगंज थाने में खड़ी कराई गई टक्कर मारने वाली बस।

- Advertisement -

रसोईया के हाथ से उद्घाटन करा कर थानाध्यक्ष बंधुआकला ने रसोईया का बढ़ाया मान।

- Advertisement -

मानवता को शर्मसार करने का सनसनी खेज उजागर हुआ मामला,जब घर दरवाजा गया तोड़ा।

शातिर मोटरसाइकिल चोर हुआ गिरफ्तार,कई मोटरसाइकिल बरामद।

Leave A Reply

Your email address will not be published.