- Advertisement -

अपर पुलिस अधीक्षक ने किया कूरेभार थाने का निरीक्षण, थाना रहा ऑल इज बेल।

0 335

सुल्तानपुर-कूरेभार। अपर पुलिस अधीक्षक ने कूरेभार थाने का किया अर्धवार्षिक निरीक्षण।शनिवार को अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव ने कूरेभार थाने का किया अर्धवार्षिक निरीक्षण।निरिक्षण के दौरान साफ – सफाई ,भोजनालय बैरक, स्नानागार ,फाइलों ,असलहों के रखरखाव सम्बंधित ली जानकारी।कंप्यूटर कक्ष कारागार सहित अपराध रजिस्टर समेत अन्य अभिलेखों का बारीकी से किया निरीक्षण।निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने मातहतों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।निरीक्षण के दौरान कूरेभार एसओ अमरेंद्र बहादुर सिंह, उपनिरीक्षक श्रीराम मिश्रा श्री राम मिश्रा, के पी वर्मा ,दिवान विनोद पाण्डेय ।समेत अन्य पुलिसकर्मी रहे मौजूद।

अपरपुलिस अधीक्षक ने किया थाने का अर्धवार्षिक निरीक्षण
मातहतों को दिए जरूरी निर्देश

- Advertisement -

- Advertisement -

कूरेभार सुल्तानपुर अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव द्वारा थाना कूरेभार का अर्ध्दवार्षिक निरीक्षण किया गया बताते चले की अपर पुलिस अधीक्षक शनिवार को थाना कार्यालय, कंप्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना ,बैरक, आरक्षी आवास एवं थाना परिसर के रख रखाव का निरीक्षण किया गया थाना परिसर में उगी घास को देखकर साफ सफाई करने का निर्देश दिया थाने पर तैनात चौकीदारों से भी रूबरू हुए और उनकी समस्याओं का जाना तथा लम्बित विवेचना निस्तारण सहित थाने के विभिन्न अभिलेखों का निरीक्षण एवं अवलोकन तथा अभिलेखों का रख रखाव और भोजनालय की सफाई, रात्रि गश्त,चेकिंग आगामी त्यौहारों हेतु थाना अध्यक्ष अमरेन्द्र बहादुर सिंह एवं अन्य संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने सहित अन्य आवश्यक दिशा – निर्देश भी दिया गया इस मौक़े पर उपनिरीक्षक दिनेश राय, उपनिरीक्षक कमलेश दुबे, श्री राम मिश्रा, के पी वर्मा ,दिवान विनोद पाण्डेय मौजूद रहे।

टीवी,बाइक और लूट के रुपए के साथ लुटेरा गिरफ्तार, हाल ही में शिक्षक के यहाँ हुई लूट में भी था सामिल आरोपी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.