- Advertisement -

आप किसी के लिए हैं बहुमूल्य, कोई कर रहा घर पर आपका इंतजार – एसपी

0 277

आप किसी के लिए हैं बहुमूल्य, कोई कर रहा आपका इंतजार : एसपी

पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन मिश्र ने जागरूकता वाहनों को यातायात जागरुकता माह के शुभारंभ अवसर पर दिखाई हरी झंडी। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने नागरिक व पुलिसकर्मियों ने सुरक्षित यातायात के लिए ली शपथ। एसपी बोले, कोई घर पर कर रहा आपका इंतजार। आप किसी के लिए हैं बहुमूल्य । इसलिए करें सुरक्षित यातायात। अपराध निरोधक समिति के सरदार बलदेव सिंह ने हादसों को नियंत्रित करने का किया आह्वान। यातायात निरीक्षक प्रवीण सिंह के नेतृत्व में यातायात माह का शुभारंभ।

- Advertisement -

दिनांक 22-07-21 से 28.07.21 तक आयोजित “प्रथम सड़क सुरक्षा सप्ताह” के दौरान यातायात जागरूकता हेतु आज दिनांक 22.07.2021 को यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग की तरफ से सड़क सुरक्षा वाहन रैली का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डॉ. विपिन कुमार मिश्र द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रथम सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया तथा सड़क सुरक्षा हेतु यातायात नियमों का पालन करने व सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी। उक्त कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, क्षेत्राधिकारी यातायात राघवेन्द्र चतुर्वेदी, एआरटीओ नन्द कुमार, यातायात प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह, रोडवेज के अजय सिंह, समाज सेवी बलदेव सिंह, मो. इलियास, एडवोकेट आशीष अग्रवाल, ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष विनय सिंह व अन्य अधि0/कर्म0गण मौजूद रहे। प्रचार वाहन के माध्यम से सुलतानपुर शहर के आम जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें इनका पालन करने हेतु प्रेरित किया गया।

*मीडिया सेल*

सुलतानपुर पुलिस

मिर्ज़ापुर के चर्चित #विन्ध्याचलमन्दिर में एक पंडा को पीटने का वीडियो #शोशलमीडिया पर हुआ वायरल।

देखे वीडियो रिपोर्ट।

- Advertisement -


एक घोड़ी दूल्हे को लेकर भागी, हुआ #शोशलमीडिया पर #वीडियोवायरल

एक घोड़ी ऐसी बिदकी की दूल्हे को लेकर चार #किलोमीटर तक भागी,देखे #वीडियो रिपोर्ट।

देखे वीडियो रिपोर्ट।

#मिर्ज़ापुर के चर्चित #विन्ध्याचलमन्दिर के परिसर में एक पंडा को पीटने का हुआ #वीडियोवायरल

Leave A Reply

Your email address will not be published.