- Advertisement -

कोरोना काल मे की गई डॉ सुधाकर सिंह की सेवा को मिला सम्मान।

0 605


सुल्तानपुर संत पलटू दास योग परिवार की तरफ से सुल्तानपुर जिले के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुधाकर सिंह का बृहस्पतिवार की सुबह पर्यावरण पार्क में माल्यार्पण कर व अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया गया संस्था के योग गुरु बाबा धर्मेंद्र दास ने कहा कि कोरोना के संकट काल में डॉक्टर सुधाकर सिंह ने मानवता की सेवा की और जो मिसाल पेश की उसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है जरूरतमंदों को इनसे जो हो सका आपने वह सेवा हंसते हुए की चिकित्सक की कोरोना काल में की गई समाज सेवा लोगों को विपत्ति के समय में ऑक्सीजन व जीवन उपयोगी दवाएं उपलब्ध कराई गई गंभीर संकट के दौरान जो सुल्तानपुर नगर वासियों की सेवाएं की उससे हम संत पलटू दास योग परिवार के समस्त साधक गण डॉक्टर साहब को सहृदय से धन्यवाद ज्ञापित करते हैं डॉक्टर सुधाकर सिंह ने कहा कि चिकित्सक सेवा के लिए ही बना है मानवता की सेवा हम लोगों का परम धर्म और कर्तव्य है कॉरोना काल में बहुत से हम लोगों ने अपने अजीज मित्रों व रिश्तेदारों को खोया है जिन की पूर्ति नहीं हो सकती है मगर ऐसे संकट काल में बहुत सारे ऐसे लोगों का जीवन सुरक्षित हुआ जिसके लिए हम सभी ईश्वर को धन्यवाद देंl सम्मान समारोह के समय संस्था के दर्जनों पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

धर्मगुरु व सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ जनपद के लगभग सभी थानों पीस कमेटी की बैठक हुई सम्पन्न।

- Advertisement -

- Advertisement -

बुधवार को सपा की लोहिया वाहिनी ने किया जोरदार प्रदर्शन,सिपाहियों से हुई धक्का मुक्की।

नज़राना लेते कर्मचारी का हुआ वीडियो वायरल, जिलाधिकारी ने कहा होगी कठोर कार्यवाही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.