- Advertisement -

छात्र नेता सौरभ मिश्रा ने किया रक्तदान, मरीज को दिया नया जीवनदान

0 219

छात्र नेता सौरभ मिश्रा ने किया रक्तदान, मरीज को दिया नया जीवनदान

एसएफआई संगठन के जिला मंत्री छात्र नेता सौरभ मिश्रा का मानवीय चेहरा आया सामने। अपने कार्यो से जनपद भर रहते है अक्सर सुर्खियों में। एक बार फिर अपने कार्यो से जनपद भर में हुए चर्चित। गम्भीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को रक्तदान कर फिर से पेश किया मानवता की मिसाल। टीकर गांव थाना धनपतगंज निवासी विजय गौड़ गम्भीर बीमारी से है पीड़ित और जिला अस्पताल में है भर्ती,पीड़ित मरीज को रक्त की थी सख्त आवश्यकता। उन्होंने स्टूडेंट्स ऑफ फेडरेशन के छात्र नेता सौरभ मिश्रा से लगाई थी मदद की गुहार,छात्र नेता सौरभ मिश्रा ने जिला अस्पताल पहुचकर किया रक्तदान और मरीज को दिया नया जीवन दान।ब्लड पाकर मरीज के परिजनों ने सौरभ मिश्रा के प्रति आभार किया प्रकट।

- Advertisement -

#वर्दी का रौब ऐसा सरचढ़ के बोला कि बन गया #फर्जीसिपाही, और लोगों के बीच लगा रौब गांठने और फिर चढ़ा पुलिस के हत्थे।

क्या था पूरा मामला, देखे वीडियो रिपोर्ट में।

- Advertisement -


#वर्दी का रौब ऐसा सरचढ़ के बोला कि बन गया #फर्जीसिपाही, और लोगों के बीच लगा रौब गांठने, और फिर चढ़ा पुलिस के हत्थे।

तीन थानों की फोर्स व स्वाट टीम की मदद से जनसुविधा केंद्र पर हुई लूट व हत्या के मामले का शातिर लुटेरा हुआ गिरफ्तार।

पूरी जानकारी के लिए देखे वीडियो रिपोर्ट।

तीन थाना व स्वाट टीम की मदद से जनसुविधा केंद्र पर हुई लूट व हत्या के मामले का शातिर लुटेरा हुआ गिरफ्तार।

Leave A Reply

Your email address will not be published.