- Advertisement -

डीएम व सीडीओ द्वारा कोविड हाॅटस्पाॅट बभनगवां गाॅव का भ्रमण कर लिया गया जायजा।

0 109

डीएम व सीडीओ द्वारा कोविड हाॅटस्पाॅट/कन्टेनमेन्ट जोन बभनगवां गाॅव का भ्रमण कर लिया गया जायजा।

   सुलतानपुर 13 जुलाई/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा मंगलवार को कन्टेनमेन्ट जोन, विकास खण्ड भदैयाॅ के बभनगवां गाॅव का भ्रमण कर लिया गया जायजा। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कोविड-19 पाजिटिव व्यक्तियों के सम्पर्क में आये हुए लोगों की जाॅच कर रही थी। डीएम द्वारा बभनगवां गाॅव में कोविड-19 पाजिटिव आये व्यक्तियों के घरों का भ्रमण कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की गयी और उन सभी व्यक्तियों को होम क्वारेन्टाइन रहते हुए कोविड-19 के नियमों का पालन करने का निर्देश दिया गया। 

डीएम ने कन्टेनमेन्ट जोन में साफ-सफाई चूना, ब्लीचिंग, सेनेटाइजेशन, फागिंग आदि का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि हाॅटस्पाॅट बभनगवां गाॅव में कान्टैक्ट ट्रैसिंग बढ़ाने एवं निगरानी समिति को सक्रिय किया जाय, जिससे ग्राम सभा में कोविड-19 के प्रसरण को नियंत्रित किया जा सके।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

- Advertisement -

झाड़ झंखाड़ और गंदगी देख पशु अस्पताल में सीडीओ अतुल वत्स ने सैकड़ों सफाईकर्मीयो की उतारी फौज।

डीजल पेट्रोल गैस की बढ़ती कीमतों से नाराज कांग्रेसियो ने सोमवार को किया बैल व घोड़ागाड़ी से प्रदर्शन।

- Advertisement -

बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद कि एक जगह पैसा छीन कर मारी गोली तो दूसरी फ्रेंचाइजी पर धमकियां कर लिया पैसा व मोबाइल, देखे पूरी वीडियो रिपोर्ट।

इसौली के पूर्व विधायक बाहुबली चन्द्रभद्र सिंह सोनू को कोर्ट ने दो माह के लिए भेजा जेल।

Leave A Reply

Your email address will not be published.