- Advertisement -

नज़राना लेते कर्मचारी का हुआ वीडियो वायरल, जिलाधिकारी ने कहा होगी कठोर कार्यवाही।

0 877

शासन प्रसाशन के लाख दावों के बावजूद भ्रष्टाचार कम होने का नाम नही ले रहा है। बिना रिश्वत के कर्मचारी एक कदम आगे नही बढ़ाना चाहते। रिश्वत न मिली तो इतना दौड़ा देंगे कि आप रिश्वत देने के लिये मजबूर हो जाएंगे। ऐसा ही एक मामला सुल्तानपुर में देखने को मिला जहां एक हज़ार रिश्वत लेते एक कर्मचारी कैमरे में कैद हो गया। फिलहाल अधिकारी जांच में पुष्टि होने पर कार्यवाही की बात कह रहे हैं।

- Advertisement -


एक हज़ार की #रिश्वत लेते एक #कर्मचारी कैमरे में हुआ कैद,#डीएम ने दिये जाँच के आदेश,#सुल्तानपुर।

V/O- बल्दीराय ब्लाक में राजकुमार यादव अकॉउंटेंट के पद पर तैनात हैं, लेकिन इनके पास घनपतगंज का भी प्रभार है। दो दो ब्लाकों का प्रभार होने के बाद भी बिना रिश्वत लिये ये किसी भी कार्य को एक कदम आगे नही बढ़ाते। ऐसा ही एक मामला कुछ दिनों पूर्व देखने को मिला। जहां फरियाद लेकर पहुंचे एक व्यक्ति से करीब 1000 रिश्वत लेते नजर आए। रिश्वत लेने के बाद जल्द ही कार्य होने का आश्वासन दिया। हैरानी की बात तो ये रही कि रिश्वत लेते राजकुमार यादव कैमरे में कैद होते रहे, लेकिन उन्हें भनक तक नही लगी। फिलहाल मामला जिलाधिकारी के संज्ञान में पहुंचा तो उन्होंने जांच करवाने की बात कही है। फिलहाल जिलाधिकारी सुल्तानपुर की माने तो मामला संगीन है। इसकी जांच सीडीओ या डीआरडीए स्तर से करवाई जाएगी। यदि मामला सही पाया गया तो तत्काल उसे पद से हटाकर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

- Advertisement -

बाइट- रवीश गुप्ता- जिलाधिकारी सुल्तानपुर।

एलईडी खरीद में #नगरपालिकाचेयरमैन और #अपरजिलाधिकारी हुए आमने सामने,एक दूसरे पर घोटाले का आरोप।

इसौली के पूर्व विधायक बाहुबली चन्द्रभद्र सिंह सोनू को कोर्ट ने दो माह के लिए भेजा जेल।

Leave A Reply

Your email address will not be published.