- Advertisement -

#सुल्तानपुर-बीएसए कार्यालय का सीडीओ अतुल वत्स ने किया औचक निरीक्षण,कोविड 19 के गाईड लाइन की उड़ रही थी धज्जियां।

0 508

दिनांक 28.07.2021 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का सीडीओ अतुल वत्स औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सर्वशिक्षा अभियान कार्यालय में बैठे थे।

कार्यालय में कोविड वैक्सीनेशन एवं टेस्ट कैम्प का आयोजन किया जा रहा था, परन्तु उक्त कैम्प मे भीड़ एक जगह एकत्र होकर सामाजिक दूरी का पालन नही कर रही थी,

- Advertisement -


 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय जिला पंचायत के भवन में संचालित है। उक्त कार्यालय में गत निरीक्षण के दौरान यह निर्देशित किया गया था कि साफ-सफाई करा ली जये तथा निष्प्रयोज्य सामग्री को नीलाम करते हुये उसका नियमानुसार निस्तारण कराया जाये। मौजूदा कार्यालय में न तो प्रकाश की उचित व्यवस्था है और न ही कार्यालय में फर्नीचर सही तरीके से रखा गया है। संयुक्त कार्यालय में लगभग 15-20 व्यक्ति बैठे हुये थे, जिसमे अधिकतर ऐसे व्यक्ति थे, जिनका कार्यालय में कोई कार्य नही था। प्रत्येक पटल सहायक के साथ 04-05 लोग बैठे थे, जो अनावश्यक मुद्दो पर बैठकर चर्चा कर रहे थे, जिससे कर्यालय में अनुशासनहीनता परिलक्षित हुई। मौजूद व्यक्तियों से यह पूछने पर कि वे कार्यालय मे किस कार्य से बैठे है, तो सन्तोषजनक उत्तर नही दिया जा सका।
 कार्यालय में कोविड वैक्सीनेशन एवं टेस्ट कैम्प का आयोजन किया जा रहा था, परन्तु उक्त कैम्प मे भीड़ एक जगह एकत्र होकर सामाजिक दूरी का पालन नही कर रही थी, किसी भी व्यक्ति के बैठने के लिये कोई उपयुक्त स्थान भी नही था और न ही कतारबद्ध तरीके से वैक्सीनेशन करने का प्रयास किया जा रहा था, चूँकि वैक्सीनेशन आवश्यक है। अतः जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया जाता है कि उक्त की समुचित व्यवस्था करें, यदि किसी व्यक्ति को ।म्थ्प् के लक्षण प्रतीत होते है, तो उसकी गाइड लाइन का अनुपालन करते हुये किसी योग्य अधिकारी के पर्यवेक्षण में कार्य को सुनिश्चित करायें।

 कार्यालय के पीछे कुछ सहायक अध्यापक बैठ कर चाय पी रहेे थे। अधोहस्ताक्षरी द्वारा पृच्छा करने पर उनके द्वारा अवगत कराया गया कि वे अभी आये है और उन्हे अभिलेखो के सत्यापन में लगाया गया है। पृच्छा करने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा कितने अध्यापको को सत्यापन में लगाया गया है और अभिलेखो के सत्यापन में क्या प्रक्रिया अपनाई गयी है, उनके द्वारा कोई सन्तोषजनक उत्तर नही दिया जा सका। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया जाता है कि खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा उक्त सत्यापन कार्य का क्रियान्वयन वितरित करते हुये उनके पर्यवेक्षण में कराया जाये। साथ ही जिन अध्यापको का चयन किया गया है, उनके लिये बैठने की समुचित व्यवस्था करते हुये उन्हे विद्यालय आवंटन होने तक यथा सम्भव ARP के साथ सेवायें देने हेतु उन्हे प्रेरित किया जाये।

- Advertisement -

#सुल्तानपुर #मीडियासंस्थानों पर हो रहे #आयकरछापेमारी पर जनपद के पत्रकारों में आक्रोश, #राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन #डीएम को सौंपा।

देखे पूरी खबर की वीडियो रिपोर्ट


#सुल्तानपुर #मीडियासंस्थानों पर हो रहे #आयकरछापेमारी पर जनपद के पत्रकारों में आक्रोश, #राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन #डीएम को सौंपा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.