- Advertisement -

#सुल्तानपुर,#इंटरमीडिएट में #सरस्वतीविद्यामंदिर के अर्पित तिवारी को मिला सर्वश्रेष्ठ अंक।

0 744

इंटरमीडिएट में सरस्वती विद्या मंदिर के अर्पित तिवारी को सर्वश्रेष्ठ अंक*

सुलतानपुर 30 जुलाई. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज इंटरमीडिएट परीक्षाफल घोषित कर दिया जिले के सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय विवेकानगर सुलतानपुर, के अर्पित तिवारी ने सर्वाधिक 98. 4 प्रतिशत अंक अर्जित कर सर्वश्रेष्ठ रहा. 
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज इंटरमीडिएट परीक्षा फल का परिणाम घोषित कर दिया बहुप्रतीक्षित परीक्षा फल को लेकर छात्र-छात्राओं में खासा उत्साह देखा गया सुल्तानपुर शहर के प्रतिष्ठित सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय विवेकानंद नगर में 585 परीक्षार्थियों में सभी सफल घोषित किए गए. विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राम सिंह ने बताया कि विद्यालय के छात्र अंकित तिवारी को 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं. इसके अलावा 6 परीक्षार्थियों का अंक 97 से ऊपर रहा. छात्रों का प्रतिशत अंक 95 से अधिक है. घोषित होने के बाद विद्यालय में प्रबंध समिति की ओर से कोषाध्यक्ष श्री आलोक कुमार आर्य वह प्रधानाचार्य राम सिंह उप प्रधानाचार्य सभाजीत वर्मा वरिष्ठ आचार्य महेंद्र कुमार तिवारी राज नारायण शर्मा राकेश कुमार सिंह अखिलेश सिंह,  Shard Srivastav, diksha Pandey, ramesh mishra, grisha Pandey, kaushlendra Tiwari अनुराग द्विवेदी अनुज श्रीवास्तव कृष्ण कुमार सिंह, आदि ने छात्र छात्राओं को माला पहना मिठाई खिलाकर हार्दिक बधाई दें.  इस मौके पर विद्यालय के प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष आलोक कुमार आर्य ने कहा कि विद्यालय के मेधावी छात्रों के कारण ही आज विद्यालय की छवि जिले भर में सर्वोत्तम है इसके लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य और आचार्य आचार्यों की गुणवत्ता को नमन करता हूं. उन्होंने संपूर्ण प्रबंध समिति की ओर से आचार परिवार वह बच्चों को बधाई दी. 
अर्पित तिवारी ने बताया कि वह जेईई की तैयारी करेगा वह एक अच्छा इंजीनियर बनना चाहता है जिससे वह इसरो और नासा जैसे देश के सर्वोच्च संस्थान में देश को सेवा दे सके.

#दिल्ली #नोयडा #गाजियाबाद में चक्कर लगा रहा शातिर 25 #हजारीइनामियाँ अभियुक्त को #STF व पुलिस ने किया गिरफ्तार। #सुल्तानपुर।

- Advertisement -

देखे खबर की वीडियो रिपोर्ट

- Advertisement -


#दिल्ली #नोयडा #गाजियाबाद में चक्कर लगा रहा शातिर 25 #हजारीइनामियाँ अभियुक्त को #STF व पुलिस ने किया गिरफ्तार। #सुल्तानपुर

#सुल्तानपुर #यूपी में चल रहे बसपा के #ब्राम्हणसम्मेलन में नही जुट रहे है #प्रबुद्धजन,उसी में इस #वीडियोवायरल ने कर दिया धमाल।देखे इस मामले पर क्या बोल रहे हैं ब्राम्हण नेता।

देखे पूरी खबर क्या है पूरा मामला


#सुल्तानपुर #यूपी में चल रहे बसपा के #ब्राम्हणसम्मेलन में नही जुट रहे है #प्रबुद्धजन,उसी में इस #वीडियोवायरल ने कर दिया धमाल।देखे इस मामले पर क्या बोल रहे हैं ब्राम्हण नेता।

Leave A Reply

Your email address will not be published.