- Advertisement -

#सुल्तानपुर,#संदिग्धपरिस्थितियों में युवक का मिला #शव,पेट मे #नुकीलेअस्त्र से हुए हैं कई वार,

0 591

खबर सुलतानपुर जनपद से है जहां एक युवक को संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के बाहर शव मिला है । मृतक के पेट पर गंभीर घाव के कई निशान मौजूद हैं। पुलिस ने आशंका जाहिर की है कि चाकू या नुकीली हथियार से गोदकर हत्या कर दी गई है। मामला गोसाईगंज थाना क्षेत्र के बसोंहा वुद्धि मिश्र का पुरवा मौजा के निवासी एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के बाहर शव मिला।

- Advertisement -


#सुल्तानपुर,#संदिग्धपरिस्थितियों में युवक का मिला #शव,पेट मे #नुकीलेअस्त्र से हुए हैं कई वार,

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में किया। बताया जा रहा है कि युवक शनिवार रात घर से निकला हुआ था और सुबह उसकी लाश मिल रही है, मृतक की पहचान गांव के ही अवधेश पाल पुत्र संतराम पाल के रूप में शिनाख्त हुई। स्थानीय लोगो का मानना है कि प्रेम-प्रसंग की बात भी हो सकती हैं। वही कोतवाल मनबोध तिवारी का कहना हैं कि और भी कई पहलुओं पर गहनता पूर्वक जांच-पड़ताल की जा रही हैं।इस पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव ने मीडिया को जानकारी दी।

- Advertisement -

#वर्दी का रौब ऐसा सरचढ़ के बोला कि बन गया #फर्जीसिपाही, और लोगों के बीच लगा रौब गांठने और फिर चढ़ा पुलिस के हत्थे।

क्या था पूरा मामला, देखे वीडियो रिपोर्ट में।


#वर्दी का रौब ऐसा सरचढ़ के बोला कि बन गया #फर्जीसिपाही, और लोगों के बीच लगा रौब गांठने, और फिर चढ़ा पुलिस के हत्थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.