- Advertisement -

हार के डर से एम्बुलेंस से उतरी गई गर्भवती महिलाएं, ब्लाक प्रमुख पद के मतदान के दौरान हुआ वाक्या।

0 615

भारतीय जनता पार्टी ने 14 ब्लाक में 11 पर किया कब्जा

6 में से 4 विकास खण्डों पर भाजपा प्रत्याशी जीते

- Advertisement -

भाजपाई करा रहे एंबुलेंस की जांच, उतारे गए गंभीर मरीज

सुलतानपुर : कहीं हार के भय में बीजेपी तो नहीं, समर्थक करा रहे एंबुलेंस की जांच। सुरक्षा व्यवस्था में एंबुलेंस से उतार मरीज भेजे जा रहे अस्पताल। सत्ता पक्ष के समर्थकों ने तार तार की नैतिकता। निर्दल प्रत्याशी समर्थक हाथ जोड़कर प्रशासन से मांग रहे निष्पक्ष सहयोग।

इस वीडियो को देखने के लिए पूरी खबर अंत तक पड़ेगी देखना।

बौखलाई #भाजपा के समर्थकों ने अस्पताल के बाहर ही #एम्बुलेंस से उतरवाए गर्भवती महिलाओं को,#ब्लाकप्रमुखी में दिखा उपद्रवियों का जम तांडव।

- Advertisement -

सुलतानपुर।शनिवार को 6 विकास खण्डों में हुए निर्वाचन में 4 विकास खण्ड में भाजपा ने कब्जा कर लिया।शनिवार को हुए निर्वाचन में जयसिंहपुर से भाजपा ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी राहुल चन्द्र शेखर शुक्ला 79 वोट पाकर निर्वाचित हुए।बल्दीराय से शिवकुमार सिंह 70 वोट, पीपी कमैचा से भाजपा ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी सुषमा जायसवाल 58 वोट , कुड़वार से भाजपा ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी मनफूल सिंह 64 वोट पाकर ब्लाक प्रमुख निर्वाचित हुई।इसके पूर्व भाजपा के 7 ब्लाक प्रमुख निर्विरोध निर्वाचित हो चुके है।भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया पार्टी के जिला प्रभारी व प्रदेश मंत्री शंकर गिरी के मार्गदर्शन एवं भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ आरए.वर्मा के नेतृत्व में भाजपा ने सुलतानपुर में 14 विकास खण्डों में से 11 विकास खण्डों पर कब्जा कर ऐतिहासिक जीत प्राप्त की है।बल्दीराय ब्लाक प्रमुख चुनाव में सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार ,पूर्व मंत्री ओम प्रकाश पांडे एवं भाजपा नेता ओम प्रकाश पांडे बजरंगी ने प्रत्याशी शिवकुमार सिंह को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कुड़वार विकास खण्ड में भाजपा प्रत्याशी मनफूल सिंह को जिताने में पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रामचन्द्र मिश्रा,जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह त्रिलोकचंदी,भाजपा नेत्री बबिता तिवारी आदि ने,पीपी. कमैचा विकास खण्ड में काशी क्षेत्र महामंत्री सुशील त्रिपाठी ,जिला महामंत्री घनश्याम चौहान एवं
भाजपा जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी ,जयसिंहपुर विकास खण्ड में भाजपा प्रत्याशी राहुल चन्द्र शेखर शुक्ला को जीत दिलाने में विधायक सीताराम वर्मा, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संतबख्श सिंह चुन्नू,पूर्व विधायक अर्जुन सिंह ,पूर्व जिला अध्यक्ष डाॅ सीताशरण त्रिपाठी एवं ॠषिकेष ओझा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ आरए.वर्मा ने कहां भाजपा ने जिला पंचायत से लेकर ब्लाक तक की सरकार बनाकर बता दिया कि जनता भाजपा के विकास व सुशासन के साथ खड़ी है।जिला अध्यक्ष ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ऐतिहासिक जीत मिलनें पर जनप्रतिनिधियों,पदाधिकारियों एवं कार्यकर्त्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहाँ भाजपा की रणजीत सफल रही।

अपडेट स्क्रिप्ट फ्रॉम सुल्तानपुर, स्लग ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान विवाद

सुल्तानपुर में आज ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान दो प्रत्याशी के समर्थक आपस मे ही भिड़ गये। इस दौरान दोनों में हाथापाई भी हो गई। वहीं विवाद होता देख मौके पर मौजूद पुलिस बल ने दोनों पक्षों को भगाया जब जाकर स्थिति सामान्य हो सकी।

वीओ- दरअसल ये मामला है लंभुआ कस्बे का। यही पर आज ब्लाक प्रमुख पद के लिये चुनाव हो रहा था। बीजेपी ने यहां उर्मिला सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है जबकि निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में कुवंर बहादुर सिंह उर्फ पप्पू चुनाव मैदान में हैं। कुवंर बहादुर बीजेपी विधायक देवमणि द्विवेदी का बेहद करीबी बताया जा रहा है। आरोप है कि सूर्यभान पट्टी गांव से क्षेत्र पंचायत सदस्य सोमरथी देवी अपना मतदान करने के लिये अपने बेटे रोहित के साथ जा रही थी। जिलाधिकारी के आदेश पर रोहित ने अपनी माँ की पावर ऑफ अटॉर्नी ले रखी थी लिहाजा वो अपनी माता के साथ अंदर जा रहा था। बस यही बात विरोधियों को नागवार लगी। मतदान केंद्र के बाहर पहुंचते ही विरोधियों ने इसकी पिटाई शुरू कर दी। इसी के बाद दोनों प्रत्याशियों के समर्थको के बीच विवाद हो गया। विवाद होता देख मौके पर मौजूद पुलिस बल सक्रिय हुई और विवाद कर रहे लोगों को भगाया तब जाकर स्थिति सामान्य हो सकी।

बाइट- रोहित सिंह-बीडीसी का पुत्र

वीओ- वहीं भाजपा के सिंबल पर चुनाव लड़ रही उर्मिला सिंह ने भाजपा विधायक देवमणि द्विवेदी पर गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पार्टी प्रत्याशी के बजाय विधायक जी निर्दलीय प्रत्याशी को चुनाव जितवाने में लगे हुये हैं। गाड़ियों में भर भर बीडीसी लाये जा रहे और वोट डलवाया जा रहा है और सारा प्रशासन उन्ही के इशारे पर काम कर रहा है।

बाइट- राजेश सिंह- भाजपा प्रत्याशी के पति लंभुआ

Leave A Reply

Your email address will not be published.