- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#धनपतगंज #पुलिस ने #स्मैक के साथ युवक को किया #गिरफ्तार

0 408

धनपतगंज पुलिस ने स्मैक के साथ युवक को किया गिरफ्तार

सुल्तानपुर।पुलिस ने 110 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।सीओ बल्दीराय राजा राम चौधरी और थानाध्यक्ष मनोज शर्मा के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया।थाना क्षेत्र के लोहंगी गांव स्थित शिवकुमार सिंह के पोल्ट्रीफार्म के पास चेकिंग के दौरान संदिग्ध हालात में सड़क पर घूमता हुआ दिखाई दिया। चेकिंग के दौरान युवक के पास से 110 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम आदित्य मिश्रा उर्फ मोनू पुत्र कृष्ण देव मिश्र निवासी कुट्टा,थाना धनपतगंज बताया।गिरफ्तारी में उप निरीक्षक विकास गौतम,कांस्टेबल आसिम मलिक,सुंदर सिंह औऱ आंनद यादव ने मुख्य भूमिका निभाई।

- Advertisement -

जनपद-सुलतानपुर दिनांक-20.08.2021

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में अवैध असलहे/मादक पदार्थ/वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

थाना धनपतगंज
क्षेत्राधिकारी बल्दीराय महोदय श्री राजाराम चौधरी व थाना धनपतगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 201/21 धारा 8/21 NDPS ACT से सम्बन्धित अभियुक्त आदित्य मिश्रा उर्फ मोनू पुत्र श्री कृष्णदेव मिश्रा निवासी ग्राम कुट्टा थाना धनपतगंज जनपद सुलतानपुर को अवैध मादक पदार्थ स्मैक 110 ग्राम के साथ गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सुलतानपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।

पुलिस टीम
1.श्रीमान क्षेत्राधिकारी बल्दीराय महोदय

  1. थानाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा
  2. उ0नि0 विकास गौतम
    4.का0 आसिम मलिक
    5..का0 सुन्दर सिंह
  3. का0 आनन्द यादव

थाना-कुड़वार
थाना कुड़वार पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 316/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धिक अभियुक्त शिवम तिवारी पुत्र राजेश तिवारी नि0- सोहगौली, थाना- कुड़वार जनपद सुलतानपुर को 01 अवैध देशी तमंचा व 1 अदद जिंदा कारतूस .315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना- लम्भुआ से 09, थाना अखण्डनगर से 03, थाना मोतिगरपुर से 07, थाना बंधुआकला से 07, थाना बल्दीराय से 01, थाना करौंदीकला से 02, थाना जयसिंहपुर से 05 कुल 34 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#तालिबान #पूरीदुनिया के लिये #खतरा,#महिलाओं को #बच्चापैदा करने की समझते हैं #मशीन-#मेनकागांधी

पूरी खबर की देखे वीडियो रिपोर्ट, अपडेट खबरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब, फॉलो करें kdnews6,kdnews up का ट्विटर अकाउंट व फेसबुक पेज @kdnews को करे फॉलो।


#सुल्तानपुर-#जनपद का हुआ #चयन,अब #विकास से होगा #कायाकल्प-#सांसदमेनकागांधी

#सुल्तानपुर-#ब्लैमेलिंग से परेशान हो कर #मंगलवार को एक #युवक ने खाया #जहर,मौत से पहले यूवक ने बनाया अपना #वीडियो और खोला #राज।

पूरी खबर की देखे वीडियो रिपोर्ट, अपडेट खबरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब, फॉलो करें kdnews6,kdnews up का ट्विटर अकाउंट व फेसबुक पेज @kdnews को करे फॉलो।


#सुल्तानपुर-#मंगलवार को एक #युवक के #जहर खाने से हुई #मौत,मौत से पहले यूवक ने बनाया #वीडियो और खोला #राज।खबर के अंत मे देखे युवक ने किसको बताया है जिम्मेदार।

Leave A Reply

Your email address will not be published.