- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#पुलिसडायरी से,#जनपद में हुई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।

0 294

जनपद-सुलतानपुर दिनांक-30.08.2021

प्रेस-नोट संख्या-292

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

थाना बल्दीराय पुलिस टीम द्वारा एक नफर अभियुक्त को गिरफ्तार

थाना बल्दीराय
थाना बल्दीराय पुलिस द्वारा मुखबीर खास की सूचना पर अभियुक्त मुसम्मी (1) मो0 शाकिर पुत्र मो0 मुख्तार नि0 महमूदपुर थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर को एक अदद कट्टा 12 बोर व एक अदद खोखा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 311/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर मा0 न्यायालय भेजा गया ।

पुलिस टीम

  1. उ0नि0 हरिश्चन्द्र थाना बल्दीराय जिला सुलतानपुर
  2. का0 दीपक प्रथम थाना बल्दीराय जिला सुलतानपुर
  3. का0 याशीर अंशारी थाना बल्दीराय जिला सुलतानपुर

- Advertisement -

थाना-कूरेभार
थाना कूरेभार पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0- 261/21 धारा- 323/504/506/452/307 भा0द0वि0 व मु0अ0सं0- 307/2021 धारा- 353/504/506 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त रविन्द्र उपाध्याय पुत्र पारसनाथ उपाध्याय नि0- धन्जई, थाना- कूरेभार, जनपद- सुलतानपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।

थाना कूरेभार पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0- 308/21 धारा- 8/20 एनडीपीएस एक्ट से सम्बन्धित शिव कुमार मिश्र पुत्र राजमणि मिश्र नि0- गरथौली, थाना- कूरेभार, जनपद- सुलतानपुर को 550 ग्राम नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना- को0देहात से 04, थाना दोस्तपुर से 02, थाना धम्मौर से 05, थाना लम्भुआ से 06, थाना चांदा से 07, थाना कादीपुर से 03, थाना बल्दीराय से 01 कुल 28 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

#बाहुबली #मजोजमुंतशिर ने कहा कि #हिंदुओ का #कत्लेआम करने वाले #अकबर का #शासनकाल #सर्वश्रेष्ठ तो रामराज्य क्या?-तो#कट्टरपंथियों ने देना शुरू किया गाली।

अपडेट खबरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करे सब्सक्राइब।


#अकबर का #शासनकाल सर्वश्रेष्ठ तो #रामराज्य क्या?’: #मनोजमुंतशिर ने जब पूछा तो #सवाल तो #कट्टरपंथीयो में मची #खलभली।

Leave A Reply

Your email address will not be published.