#सुल्तानपुर-#सीडीओअतुलवत्स ने #कायाकल्पअवार्ड से #सामुदायिकस्वास्थ्य केंद्र #बल्दीराय को किया #सम्मानित।
कायाकल्प अवार्ड सम्मान समारोह प्रदेश में 65 वा जिले में दुसरा स्थान प्राप्त कर लगातार 2019 – 2020 वा 2020 – 2021 कायाकल्प अवार्ड से सम्मानित रहा
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय सुल्तानपुर
मुख्य अतिथि अतुल वत्स मुख्य विकास अधिकारी सुल्तानपुर
विशिष्ट अतिथि डॉ श्री धर्मेंद्र कुमार त्रिपाठी मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुल्तानपुर के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ राजेश कुमार सहित समस्त स्टाफ को सामूहिक रूप से कायाकल्प अवार्ड से सम्मानित किया गया।इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ ए एन राय,डॉ रमेश यादव अधीक्षक अखंडनगर, डॉ आद्या त्रिपाठी अधीक्षक दुबेपुर, डॉ अरशद आलम जिला क्वालिटी मैनेजर, डॉ अजय सिंह
डॉ सचिन सिंह डॉ राजीव गुप्ता डॉ आकांक्षा मिश्रा डॉ गरिमा सिंह डॉ एस पी सिंह श्री संतोष कुमार यादव जिला कार्यक्रम प्रबंधक, श्री अनिल कुमार डीसीपीएम की उपस्थिति में कायाकल्प अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इस मौके पर
डा सचिन सिंह डॉ राजीव गुप्ता डॉ अंकाक्षा मिश्रा डॉ गरिमा सिंह डॉ एस पी सिंह चीफ फार्माशिस्ट कमलेश कुमार दूबे फार्माशिस्ट एस एन मिश्रा आशीष शुक्ला एवं समस्त स्टाफ को पुरस्कृत किया गया।इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुल्तानपुर ने रुद्राक्ष व नारियल का वृक्ष भी रोपित किया।
#कागजों में #मृतक घोषित होने के बाद कैसे उन्होंने #सिस्टम से सालों लड़ाई लड़ी फिर जाकर उन्हें #जीवित होने का मिल सका दर्जा,#रुद्रहेल्थकेयर एन्ड इंफ्रा प्रा. लि. #शैक्षिकसंस्थान में पहुंचे थे #लालबिहारीमृतक
देखे क्या थी पूरी कहानी की वीडियो रिपोर्ट।
#आजादी की #75वीवर्षगाँठ पर #लालबिहारीमृतक ने ने कहा कि हमसे तो #सलमानखान और #सतीशकौशिक ने भी फरेब किया हैं, रुद्र हेल्थकेयर एंड इंफ़्रा प्रा. लि. के #कार्यक्रम में पहुंचे थे लालबिहारी, आखिर क्या हैं पूरी #कहानी,सुने उनकी #जुबानी।