- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#सीडीओअतुलवत्स के #आकस्मिकनिरीक्षण में मिली #खामी,#वेतन रोकने के दिए #आदेश।

0 218

मुख्य विकास अधिकारी ने दिए वेतन रोकने के आदेश

सुलतानपुर : जिला सेवायोजन अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया गया। कार्यालय परिसर में बड़ी-बड़ी घासें उगी हुई है। कार्यालय शौचालय की साफ-सफाई उचित नही पायी गयी। निर्देशित किया गया कि कार्यालय परिसर एवं शौचालय की साफ-सफाई सुनिश्चित कराये तथा अनुपालन से अवगत करायें। बेरोजगारी भत्ता कार्यालय कक्ष का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि कार्यालय मे बेरोजगारी भत्ता की पुरानी पत्रावलियां रखी हुई है, जिसको वीडिंग कराने की आवश्यकता है। निर्देशित किया गया कि उक्त कार्यालय में रखे गये अभिलेखो की नियमानुसार वीडिंग कराकर कार्यालय को सुसज्जित करायें।
 उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया। उपस्थिति पंजिका के अवलोकनोपरान्त निम्नवत कर्मचारी अनुपस्थित पाये गयेः-

- Advertisement -

  1. श्री अनूप कुमार तिवारी, वरिष्ठ सहायक,
  2. श्रीमती पूनम देवी, चतुर्थ श्रेणी,
  3. श्रीमती सरिता गुप्ता, अनुदेशक,
  4. श्री गुलरेज सुहेल, प्रधान सहायक।

उपरोक्त अनुपस्थित कर्मचारियों का आज दिनांक 31.08.2021 का वेतन बाधित किया जाता है। निर्देशित किया गया कि उक्त अनुपस्थित कर्मचारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त कर अपनी आख्या सहित अधोहस्ताक्षरी को प्रेषित करें। श्री ओम प्रकाश वरिष्ठ सहायक द्वारा उपस्थिति पंजिका मे दिनांक 18.08.2021 एवं 24.08.2021 के सापेक्ष हस्ताक्षर नही किया गया है, यह पूछने पर ऐसा क्यो है, कोई सन्तोषजनक उत्तर नही दिया जा सका। श्रीमती सरिता गुप्ता, अनुदेशक अनुपस्थित है। इनके बारे मे जिला सेवायोजन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि इनके द्वारा कोचिंग क्लास का कार्य देखा जाता है, परन्तु कालेज के क्लास बन्द होने के कारण कोचिंग नही चल रही है। निर्देशित किया गया कि इन्हे कार्यालय का कोई अन्य कार्य आवंटित कर सम्पादित कराया जाये।
 भ्रमण पंजिका का अवलोकन किया गया, जो जिला सेवायोजन अधिकारी कार्यालय कक्ष में पाया गया। अवलोकनोपरान्त यह पाया गया कि पंजिका के पृष्ठों की पेजिंग की गयी है, परन्तु उस पर प्रमाण पत्र नही लगा है तथा जिला सेवायोजन अधिकारी द्वारा हस्ताक्षर भी नही किया गया है। निर्देशित किया गया कि इसे अद्यावधिक पूर्ण करा अनुपालन से अवगत करायें।
 आकस्मिक अवकाश पंजिका का अवलोकन किया गया, जो अपूर्ण है। इसका रख-रखाव श्याम, वरिष्ठ सहायक द्वारा किया जा रहा है। निर्देशित किया गया कि जब तक इनके द्वारा उक्त पंजिका अद्यावधिक नही कर लिया जाता है और इनके द्वारा इस आशय का प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जायेगा कि पंजिका अद्यावधिक कर ली गयी है, तब तक इनका वेतन बाधित किया जाता है।

#सुल्तानपुर-#गुंडा विहीन #कुंडा करो ऐसा #कल्याणजी ने कभी नही कहा यह #भ्रांति है-#राजाभइया।#चुनावी #संकल्पयात्रा के दौरान की #प्रेसवार्ता।खुल कर बताई बातें।

पूरी खबर की देखे वीडियो रिपोर्ट, अपडेट खबरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब, फॉलो करें kdnews6,kdnews up का ट्विटर अकाउंट व फेसबुक पेज @kdnews को करे फॉलो।

- Advertisement -


#सुल्तानपुर-#गुंडा विहीन #कुंडा करो ऐसा #कल्याणजी ने कभी नही कहा यह #भ्रांति है-#राजाभइया।

#बाहुबली #मजोजमुंतशिर ने कहा कि #हिंदुओ का #कत्लेआम करने वाले #अकबर का #शासनकाल #सर्वश्रेष्ठ तो रामराज्य क्या?-तो#कट्टरपंथियों ने देना शुरू किया गाली।

अपडेट खबरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करे सब्सक्राइब।


#अकबर का #शासनकाल सर्वश्रेष्ठ तो #रामराज्य क्या?’: #मनोजमुंतशिर ने जब पूछा तो #सवाल तो #कट्टरपंथीयो में मची #खलभली।

Leave A Reply

Your email address will not be published.