- Advertisement -

#सुल्तानपुर-#स्पेक्ट्रमहाईएकेडमी के #छात्रों ने #बोर्डपरीक्षा में #लहरायापरचम

0 290

स्पेक्ट्रम हाई एकेडमी के छात्रों ने बोर्ड परीक्षा में लहराया परचम

जमौली, कूरेभार स्थित स्पेक्ट्रम हाई एकडेमी के 10वीं के छात्रों ने सीबीएसई द्वारा घोषित परिणामों में अपना परचम लहराया है। स्पेक्ट्रम हाई एकडेमी के दो छात्रों ने 90% से अधिक और 5 छात्रों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किये, जिनमें आनंद प्रकाश ने 91.8%, शैलेन्द्र कुमार ने 90.2%, निखिल कसौधन ने 88.4%, शोएब खान ने 85.4%, अंशिका सिंह ने 84.6%, वर्षा मौर्या ने 84.2%, प्रांजल सिंह ने 81.2% अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय, शिक्षकों, माता-पिता और परिवार का नाम रोशन कर दिया है। विद्यालय के छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर स्पेक्ट्रम हाई एकेडमी के प्रबंधक अनूप कुमार मिश्रा, ज्योति शर्मा प्रधानाचार्या अरुणमा कौशल एवं अन्य शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त की। सभी छात्रों के अभिभावकों और शुभचिंतकों ने होनहार छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए शुभकामनाएं दी। स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन आनंद सावरण ने सीबीएसई से सम्बद्ध स्पेक्ट्रम हाई एकेडमी द्वारा क्षेत्र में उत्तम शिक्षा प्रदान करने और प्रतिवर्ष सर्वोत्तम परिणाम देने के लिए सराहना की और सभी सफल विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। विदित हो कि स्पेक्ट्रम ग्रुप ऑफ इस्टीट्यूशन्स जिले में शिक्षा के क्षेत्र में सर्वोत्तम योगदान देते हुए 12वीं तक के सीबीएसई विद्यालय के साथ ही बी.फार्म एवं डी.फार्म. कोर्स का संचालन फार्मेसी कॉलेज और इलेक्ट्रीशियन एवं फिटर ट्रेड से आईटीआई कॉलेज का संचालन भी कर रहा है।

- Advertisement -

#सावधानइंडिया का #दरोगा हुआ #गिरफ्तार, #शराब पी कर किया जम कर #हंगामा,#सुल्तानपुर

देखे पूरी खबर की वीडियो रिपोर्ट, अपडेट खबरों के लिए kdnews12 यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।

- Advertisement -


#सावधानइंडिया का #दरोगा हुआ #गिरफ्तार, #शराब पी कर किया जम कर #हंगामा,#सुल्तानपुर

अब #फेसबुक,#वाट्सएप बना #अवैधअसलहों की बिक्री का बना #अड्डाबाजार, #पुलिस ने किया तस्करी करने वाले गिरोह का #पर्दाफाश,#सुल्तानपुर

पूरी खबरों के लिए देखे वीडियो रिपोर्ट, अपडेट खबरों के लिए kdnews12यूट्यूब चैनल करे सब्सक्राइब।


अब #फेसबुक,#वाट्सएप बना #अवैधअसलहों की बिक्री का बाजार, #पुलिस ने किया तस्करी करने वाले गिरोह का #पर्दाफाश,#सुल्तानपुर

Leave A Reply

Your email address will not be published.